Sirsa : क्रेडिट कार्ड बंद करने के बहाने 3 लाख की ठगी

Sirsa : जिला के गांव अलीपुर टीटूखेड़ा निवासी एक व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड बंद करने का बहाना बनाकर साइबर ठग ने उससे 3 लाख18 हजार रुपए की चपत लगा दी। कुछ देर बाद व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ तो उसने तुरंत बैंक में जाकर खाता बंद करवाया। साथ ही पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरलाल सिंह ने बताया कि उसका गांव मल्लेकां स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता है। उसने बैंक से क्रेडिट कार्ड भी लिया हुआ है। कुछ दिन पूर्व उसके पास क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए एक व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया। ट्रयू कॉलर में उसका नाम एचडीएफसी बैंक से दिखा रहा था, जिस पर उसने विश्वास कर लिया। उसने व्हाट्सएप पर उसे एक एप्लिकेशन भेजी, जिस पर क्लिक करते ही उसके खाते से राशि कटनी शुरू हो गई। हालांकि उसी वक्त उसके पास राशि संबंधी कोई मैसेज नहीं आया, लेकिन बाद में एक साथ मैसेज आए, जिस पर उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। उसने बैंक में जाकर अपना खाता बंद करवाया। जब उसने खाता चैक किया तो उसके खाते से 3.18 लाख रुपए निकाले जा चुके थे। पहले तो वह अपने स्तर पर तलाश करता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - National Games : महिला रोइंग टीम ने जीता गोल्ड, छाया हरियाणा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS