Agriculture Minister: बच्चे का करवाया जाए मेडिकल, पर्दा फटा मिले तो अध्यापक के खिलाफ की जाए एफआईआर दर्ज :

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। स्कूल में छात्रों के बीच हुए झगड़े के मामले में शिकायतकर्ता के लड़के का मेडिकल करवाया जाए। इसके लिए सीएमओ मेडिकल करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। यदि मेडिकल में कान के पर्दे फटने की बात साबित होती है, तो संबंधित अध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। ये निर्देश प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान एक शिकायत की सुनवाई के दौरान दिए। बैठक में कुल 14 शिकायतें रखी गई। मंत्री ने 11 शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया,जबकि 3 शिकायतों को लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मेडिकल में कान का पर्दा फटा मिला तो अध्यापक के खिलाफ की जाए एफआईआर दर्ज :
कृषि मंत्री के समक्ष गांव सुचान निवासी सुमन ने शिकायत दी की स्कूल में उसके लड़के का स्कूल के ही दूसरे छात्र से झगड़ा हो गया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि झगड़े के बीच आए स्कूल के अध्यापक ने उनके लड़के को पीटा, जिसके कारण उसके लड़के के कान का पर्दा फट गया। अध्यक्ष ने शिकायत पर सुनवाई करते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि लड़के का मेडिकल करवाया जाए। यदि मेडिकल में कान का पर्दा फटा होना साबित होता है, तो संबंधित अध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, रिश्वत लेने वालों को सजा मिलेगी पकड़ने, की जाएगी कार्रवाई :जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत लेने के मामले की शिकायत आई। हालांकि शिकायतकर्ता का पासपोर्ट बन गया और उससे लिए पैसे भी वापिस मिल गए। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन जागरूक बने और यदि कोई रिश्वत लेता है, तो उसे पकड़ने का काम करे। रिश्वत लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश :
सदर बाजार निवासी दलीप चंद ने शिकायत दी की गुरविंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने ग्राउंड फ्लोर से लेकर थर्ड फ्लोर का निर्माण कार्य बिना नगर परिषद की अनुमति व बिना नक्शा पास करवाये किया गया है। इस पर नगर परिषद अधिकारियों की ओर से प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में भी नियमों की अवहेलना पाई गई। इस पर मंत्री ने विभाग को संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पाइप लाइन बिछाने में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को शो कॉज नोटिस जारी :जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक में कृष्ण कुमार निवासी गांव नाथुसरी कलां की शिकायत थी कि गलत लेवल पर पाइप लाइन बिछाने व इसमें लापरवाही बरतने के कारण मेरे खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इस पर मंत्री ने अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित ठेकेदार को शो कॉज नोटिस जारी किया जाए और अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
कमेटी सदस्य आमजन को करें जागरूक :
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जिला कष्टï निवारण समिति के सदस्य लोगों को जागरूक करें। यदि किसी व्यक्ति की कोई शिकायत हैं, तो उसकी शिकायत को कमेटी की बैठक में रखवाने का काम करें, ताकि उसका समाधान किया जा सके। बैठक में जितनी कम शिकायतें आएंगी, उसी से ही बैठक में शिकायतों की निपटान की सार्थकता सिद्ध होगी।
बैठक में रखी 14 शिकायतें, 11 को मौके पर ही निपटारा :
जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में 14 शिकायतें रखी गई। मंत्री ने सुनवाई करते हुए 11 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया। तीन शिकायतों को लंबित रखा गया, जिनके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ये रहे बैठक में मौजूद :
बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा, सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, डीएमसी डा. किरण सिंह, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम कालांवाली प्रदीप कुमार, बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, वरिष्ठï भाजपा नेता गोबिंद कांडा, रेनू शर्मा, अमीरचंद महता, निताशा सिहाग, रतनलाल बामनिया सहित कमेटी के सभी सदस्य व विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS