सिरसा: नगर योजनाकार विभाग ने बिना अनुमति लिए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया

सिरसा: नगर योजनाकार विभाग ने बिना अनुमति लिए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया
X
सिरसा में नगर योजनाकार विभाग ने बगैर अनुमति व बगैर स्वीकृति के अवैध रूप से निर्माण करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा: नगर योजनाकार विभाग सिरसा द्वारा शमशाबाद पट्टी एरिया में विभाग की बगैर अनुमति व बगैर स्वीकृति के अवैध रूप से निर्माण करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। शहर सिरसा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। डीटीपी जयप्रकाश की ओर से थाना शहर सिरसा में दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि गांव शमशाबाद पट्टी के खसरा नंबर 44//162, 25, 57//5 मिन, 6 मिन, 7/1 में अवैध रूप से निर्माण किया गया है। यहां जमीन के स्वरूप में बदलाव किया गया है और भवन निर्माण किए गए है। जिसके लिए नगर योजनाकार विभाग ने न तो अनुमति ली गई है और न ही इस बारे में स्वीकृति ली गई।

शिकायत में बताया कि विभागीय पड़ताल करने पर संजीव गर्ग द्वारा मैसर्ज एनसीसीएल सीड गोदाम का निर्माण सिरसा-अहमदपुर रोड पर लार्ड शिवा कॉलेज मोड के निकट किया गया है। इसी रोड पर मैसर्ज सुभाष ऑयल मिल का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है। जबकि दिपेश वर्मा द्वारा आइस क्रीम फैक्ट्री और मैसर्ज गणपति कॉटन फैक्ट्री का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया गया है। उपरोक्त जगह विभाग के नोटिफाइड एरिया में है। शिकायत के साथ विभाग के जेई की रिपोर्ट, आरोपियों को दिए गए शोकॉज नोटिस, साइट लोकेशन प्लान, विभाग का नोटिफिकेशन व मौके के फोटोग्राफ भी पुलिस को दिए गए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संजीव गर्ग, सुभाष ऑयल मिल, दिपेश वर्मा व गणपति कॉटन फैक्ट्री के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है।

एक अन्य मामला भी दर्ज

सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने डीटीपी जयप्रकाश की शिकायत पर एक अन्य मामला कृष्णा देवी पत्नी राजपाल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि गांव शमशाबाद पट्टी के रकबा में नियम विरुद्ध सिरसा-अहमदपुर रोड पर लार्ड शिवा कालेज मोड पर निर्माण किया गया है।

Tags

Next Story