Sirsa: नशा तस्करों के मकानों पर चला बुलडोजर, गांव दादू व केवल में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

Sirsa: नशा तस्करों के मकानों पर चला बुलडोजर, गांव दादू व केवल में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई
X
हरियाणा के सिरसा जिले में पुलिस ने कालांवाली क्षेत्र के गांव दादू निवासी नशा तस्कर इकबाल सिंह पुत्र नसीब सिंह तथा कुलदीप उर्फ कालू पुत्र बलविन्द्र सिंह के द्वारा अवैध रूप से पंचायती जमीन पर कब्जा कर निर्मित किए गए मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा: पुलिस ने कालांवाली क्षेत्र के गांव दादू निवासी नशा तस्कर इकबाल सिंह पुत्र नसीब सिंह तथा कुलदीप उर्फ कालू पुत्र बलविन्द्र सिंह के द्वारा अवैध रूप से पंचायती जमीन पर कब्जा कर निर्मित किए गए मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा गांव केवल निवासी नशा तस्कर गोरा सिंह पुत्र गजन सिंह व नामदेव उर्फ काका सिंह पुत्र जागर सिंह के द्वारा अवैध रूप से पंचायती जमीन पर कब्जा कर निर्मित किए गए मकानों पर भी बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी नशा तस्करों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त नशा तस्करों गांव दादू निवासी इकबाल सिंह के खिलाफ कालांवाली थाना में छ: अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है। इसके अलावा दादू निवासी कुलदीप उर्फ कालू के खिलाफ कालांवाली थाना में तीन मामले मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है। उन्होंने बताया कि केवल निवासी नशा तस्कर गोरा सिंह के खिलाफ कालांवाली थाना तथा पंजाब के विभिन्न थानों में दस मामले मादक पर्दाथ अधिनियम के तहत दर्ज है। इसके अलावा केवल निवासी नामदेव उर्फ काका के खिलाफ कालावाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो अभियोग दर्ज है। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि कालांवाली के डीएसपी यादराम तथा डबवाली के तहसीलदार भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्रवाई में पुलिस लाइन सिरसा से पुलिस जवानों तथा महिला पुलिस की टीमों को शामिल किया गया था, जबकि औढां खंड के पंचायत अधिकारी उमेद सिंह तथा कालांवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामफल सिंह भी इस कार्यवाही में शामिल रहे। गांव दादू निवासी नशा तस्कर इकबाल सिंह ने करीब 4 कनाल पंचायती जमीन पर तथा दादू निवासी कुलदीप उर्फ कालू ने भी करीब 4 कनाल पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि गांव केवल निवासी नशा तस्कर गोरा सिंह ने करीब 1 कनाल भूमि पर जबकी नामदेव उर्फ काका ने करीब 13/14 मरले पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखे थे, जिनको स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में व उनके सहयोग से जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया है।

Tags

Next Story