रानियां में पीएनबी मित्र बैंक की लूट की वारदात सुलझी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रानियां में पीएनबी मित्र बैंक की लूट की वारदात सुलझी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
X
सिरसा स्थित रानियां के भगत सिंह चौक पर पीएनबी मित्र बैंक पर दो दिन पहले हुई लूट हुई थी। यह गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हरिभूमि न्यूज. सिरसा: रानियां के भगत सिंह चौक पर पीएनबी मित्र बैंक पर दो दिन पहले हुई लूट की घटना को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ऐलनाबाद के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि लूट की घटना को सुलझाने के लिए सीआईए पुलिस व रानियां थाना प्रभारी धर्मवीर के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था। तीनों टीमों ने मिलकर 48 घंटे में मामले को ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मित्र बैंक पर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी शहर के बालासर मार्ग पर बाइक से भागने की फिराक में थे पुलिस ने दोनों लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी वार्ड नंबर 15 रानियां व राहुल पुत्र हाकम सिंह निवासी धमोरा थेड़ी रानियां के रूप में हुई है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।


रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नशे के आदी है तथा नशे की पूर्ति के लिए ही इस वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि इस वारदात में जो भी आरोपी संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस दोनों आरोपियों को ऐलनाबाद के न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार व मित्र बैंक से लूटे गए रुपए की रिकवरी की जाएगी।


Tags

Next Story