कालांवाली डबल मर्डर मामले के मुख्य आरोपी जगसीर अपने साथी सहित गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज, सिरसा: बीती 16 जनवरी को मंडी कालांवाली क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी जगसीर उर्फ जग्गा तख्तमल तथा उसके एक अन्य साथी मिंधी पुत्र गुरचरण सिंह निवासी गांव बहमन कौर सिंह वाला, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि सीआईए डबवाली की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर उन्हे राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के एक अन्य आरोपी बलकार उर्फ जगतार को भी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी जग्गा तख्तमल सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चार पिस्तौल तथा दो वाहन बरामद किए हैं, तथा जल्द ही वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किये जाये गए। उन्होंने बताया कि इस घटना के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि बीती 16 जनवरी को हुए डबल मर्डर के मामले में थाना कालांवाली में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी जगसीर सिंह उर्फ जग्गा तक मल के खिलाफ करीब 15/16 आपराधिक मामले दर्ज है जबकि उसके दूसरे साथी मिंधी के खिलाफ कालांवाली थाना तथा पंजाब के अन्य थानों में करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि इस घटना में दीपक उर्फ दीपू पुत्र सीताराम तथा विरेंद्र उर्फ देवेंद्र उर्फ दीपू पुत्र इकबाल सिंह निवासी कालावाली की मृत्यु हो गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में अमन दीप निवासी कालावाली की शिकायत पर कालावाली थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है, और जो भी इस मामले में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी जगसीर उर्फ जग्गा तख्तमल तथा उसके साथी मिंधी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर हत्या में प्रयुक्त अन्य हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे तथा इस वारदात में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS