Sirsa: लाखों रुपये की हेरोइन सहित दो भाई गिरफ्तार, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Sirsa: लाखों रुपये की हेरोइन सहित दो भाई गिरफ्तार, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज
X
हरियाणा के सिरसा जिले में गश्त के दौरान पुलिस ने कीर्ति नगर क्षेत्र से स्कूटी सवार दो सगे भाइयों को लाखों रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा: एंटी नारकोटिक सेल सिरसा ने गश्त व चेकिंग के दौरान कीर्ति नगर क्षेत्र से स्कूटी सवार दो सगे भाइयों को लाखों रुपये कीमत की 50.40 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। सेल के प्रभारी दाताराम ने बताया कि सेल की एक टीम सहायक उपनिरीक्षक जगराज सिंह के नेतृत्व में गश्त व चेकिंग के दौरान कीर्ति नगर में आरा वाली गली से होते हुए गली नंबर 1 कीर्ति नगर जा रहे थे। जब पुलिस पार्टी टी प्वाइंट के समीप पहुंची तो सामने दो युवक एक स्कूटी पर बैठे दिखाई दिए। सामने पुलिस पार्टी को देखकर स्कूटी चालक स्कूटी को वापिस मोड़ कर खिसकने का प्रयास किया।

पुलिस टीम ने शक के आधार पर स्कूटी सहित दोनों युवकों को काबू करके नियमानुसार तलाशी ली तो उनके कब्जा से 50.40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान हनी उर्फ गेजू पुत्र प्रेम नाथ व उसके सगे भाई रमन पुत्र प्रेमनाथ निवासी मकान नंबर 1153 गली नंबर 1 वार्ड नंबर 10 कीर्ति नगर सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शहर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Tags

Next Story