Sirsa : पंजाब पुलिस से बर्खास्त कर्मचारी लाखों रुपए की हेरोइन सहित काबू

Sirsa : पंजाब पुलिस से बर्खास्त कर्मचारी लाखों रुपए की हेरोइन सहित काबू
X
  • बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर पेशी पर आया था आरोपी
  • पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल

Sirsa : हरियाणा राज्य नारकाेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा टीम ने एक व्यक्ति को लाखों रुपए की 62 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से गंभीरता के साथ पूछताछ कर रही है। आरोपी पंजाब पुलिस से बर्खास्त मुलाजिम है।

एनसीबी यूनिट प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह के नेतृत्व में एनसीबी यूनिट सिरसा की एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान बरनाला रोड भूम्मणशाह चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अमरदीप जो पंजाब से है और हेरोइन बेचने का धंधा करता है, वह बिना नंबर के मोटरसाइकिल लेकर अदालत में पेशी पर आया हुआ है जिसके पास काफी मात्रा में हेरोइन है। सूचना पाकर टीम ने अदालत परिसर में जाकर देखा कि एक बिना नंबर प्लेट की बाइक के पास एक युवक खड़ा दिखाई दिया, जो पार्किंग में पुलिस की गाड़ी को देख अपनी बाइक स्टार्ट कर भागने लगा। टीम ने एक युवक को मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 62 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। यूनिट प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान अमरदीप सिंह निवासी फिरोजपुर सिटी पंजाब का बताया। आरोपी पंजाब पुलिस से बर्खास्त मुलाजिम है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Jind : बाज नहीं आ रहे किसान, जला रहे पराली व फसल अवशेष

Tags

Next Story