सिरसा जिला बार एसोसिएशन : सचिव पद पर आमने-सामने का मुकबाला, चुनाव हुआ रोचक

हरिभूमि न्यूज.सिरसा। जिला बार एसोसिएशन के आगामी 15 दिसम्बर को हो रहे चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने संपर्क तेज कर दिया है। प्रधान पद के लिए इस बार 6 उम्मीदवार चुनावी ताल ठोक रहे हैं, वहीं सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार सचिव पद के लिए सीधा मुकाबला है। आमने-सामने की टक्कर में दोनों प्रत्याशी जीत के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। एडवोकेट जसविंद्र सिंह तीसरी बार सचिव पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। इससे पहले वे 2018 व 2021 में भी किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उनके सामने अधिवक्ता विकास ढिल्लो ताल ठोक रहे हैं। इस पद पर आमने-सामने का मुकाबला होने के चलते चुनाव रोचकता बढ़ गई है। दोनों ही उम्मीदवार अधिवक्ताओं से कई तरह के वायदे भी कर रहे हैं।
तीसरी बार चुनावी ताल ठोक रहे जसविंद्र सिंह ने बताया कि वे अधिवक्ताओं की हर समस्याओं से वाकिफ हैं। अगर उन्हें सचिव पद की जिम्मेदारी मिली तो अधिवक्ता साथियों के कल्याण के लिए काम करेंगे। चैम्बरों की कमी है, जिसका नक्शा पास हो चुका है और 250 चैम्बरों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा वेलफेयर खाते से अधिवक्ताओं का ग्रुप इंश्योरेंस भी करवाया जाएगा।
वहीं अधिवक्ता विकास ढिल्लो ने कहा कि अगर उन्हें सचिव पद पर जीत हासिल होती है तो वे बार एसोसिएशन में विकास कार्य करवाएंगे। जहां नए अधिवक्ताओं के लिए सीटों की व्यवस्था करवाएंगे। अधिवक्ताओं की हर समस्याओं का निराकरण करवाते हुए बार एसोसिएशन की बेहतरी के लिए गंभीरता व ईमानदारी के साथ पुरजोर प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के समाजसेवी बृजभूषण मिढ़ा के नाम पर डाक टिकट जारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS