डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर हमला करने के मामले में सिरसा के डीएसपी सस्पेंड

डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर हमला करने के मामले में सिरसा के डीएसपी सस्पेंड
X
बीते साल 10 जुलाई को सिरसा के चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा की गाड़ी जब बाहर निकल रही थी तो गेट पर विरोध कर रहे किसानों में से किसी ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया जिससे पिछला शीशा टूट गया था।

सिरसा। किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला करने के एक मामले में विभागीय कार्रवाई के दौरान सिरसा के डीएसपी संजय कुमार बिश्नोई सस्पेंड किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते साल 10 जुलाई को सिरसा के चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा की गाड़ी जब बाहर निकल रही थी तो गेट पर विरोध कर रहे किसानों में से किसी ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया जिससे पिछला शीशा टूट गया था। घटना के बाद हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने अगले दिन विश्वविद्यालय का दौरा किया और शाम को उस समय सुरक्षा का जिम्मा देख रहे तत्कालीन एसएचओ विक्रम सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। जबकि डीएसपी संजय कुमार विश्नोई के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई।

सिरसा के एसपी डॉ अमित जैन ने डीएसपी संजय बिश्नोई के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यालय से उनके पास आर्डर आए हैं और अब डीएसपी संजय कुमार बिश्नोई का मुख्यालय पंचकूला रहेगा। याद रहे कि इस घटना के बाद सिविल लाइन पुलिस थाना में 10 नामजद किसान सहित सैकड़ों लोगों के खिलाफ देशद्रोह जैसी संगीन धाराओं के तहत मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसको रद्द कराने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत सहित भारी संख्या में किसानों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया था।

Tags

Next Story