Sirsa : ऑनलाइन कंपनी में हुए 85 लाख के गबन का खुलासा

- 70 लाख रुपए का चोरीशुदा सामान बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ, अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया
Sirsa : ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने वाली एक कंपनी में हुए 85 लाख रुपए के गबन का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 70 लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया है। इनमें 105 मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, जूते व कपड़े आदि शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीएसपी जगत सिंह व शहर थाना के प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शहर के जनता भवन रोड पर ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली एक फिल्प कार्ड कंपनी में टीम लीडर के तौर पर कार्यरत कर्मचारी ने लाखों रुपए का गबन किया है। जांच टीम ने करीब 70 लाख रुपए की कीमत के आईफोन, लैपटॉप और ब्रांडेड कपड़ों से भरे बैग आरोपी से बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर अभी रिकवरी की जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि इस गबन में उसका एक दोस्त का भी नाम आ रहा है। अब अन्य आरोपियों से शक के आधार पर पूछताछ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में शहर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। 35 वर्षीय अमित कुमार निवासी काकडोली जिला चरखी दादरी सिरसा में जनता भवन रोड स्थित ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने वाली एक कंपनी में टीम लीडर के तौर पर तैनात था। उसका काम पार्सल के माध्यम से मंगवाया गया सामान जैसे लैपटॉप, आईफोन, मोबाइल व ब्रांडेड कपड़े की डिलीवरी करवाना था। इस दौरान उसने चालाकी दिखाते हुए कंपनी के साथ धोखा करना शुरू कर दिया। जो माल कस्टमर रिजेक्ट करते यानि पार्सल वापस भेजते थे। वह पार्सल वापस भेजने की जिम्मेदारी भी अमित कुमार की थी। यहां पर अमित कुमार चालाकी से पार्सल की काउंटिंग तो करवा देता और उसके बाद लोडिंग करने से पहले पार्सल चुराना शुरू कर दिया। अधिक स्टॉक में कुछ दिन कंपनी को पता नहीं लगा। इस प्रकार मात्र 17 दिन में अमित करीब 85 लाख रुपए का माल वहां से गबन करके छुपा चुका था। उसे अब बेचने की तैयारी में था।
यह भी पढ़ें - Jind : सीआरएसयू में विधि स्नातक पंचवर्षीय कोर्स में दाखिला लेने का अंतिम मौका
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS