Sirsa : 2 हजार की रिश्वत लेता बिजली निगम का कर्मचारी काबू

Sirsa :  2 हजार की रिश्वत लेता बिजली निगम का कर्मचारी काबू
X
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को विद्युत निगम के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार उन्मूलन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

Sirsa : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को विद्युत निगम के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) उन्मूलन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह को गांव जोगीवाला के एक ग्रामीण द्वारा विद्युत निगम के एक क्लर्क द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए टीम का गठन किया गया। दो हजार रुपए के नोटों पर केमिकल लगाकर शिकायतकर्त्ता को सौंपे गए। शिकायतकर्त्ता ने जैसे ही क्लर्क अनूप को राशि देने का इशारा किया, टीम ने उसे धर दबोचा। उसके कब्जे से रिश्वत में दिए गए नोट भी बरामद कर लिए गए। गांव जोगीवाला निवासी रजनीश ने बताया कि उसे पोल्ट्री फार्म के लिए थ्री फेस का बिजली कनेक्शन चाहिए था। क्लर्क अनूप ने उसे बिजली कनेक्शन के लिए दो हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगे, जिस पर उसने एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क साधा और बुधवार को टीम ने क्लर्क अनूप को दो हजार रुपए की घूसराशि सहित धर दबोचा।

यह भी पढ़ें - Charkhi Dadri को मिली सौगात : वैष्णों देवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का होगा ठहराव


Tags

Next Story