Sirsa: कालावाली क्षेत्र में जग्गा गैंगस्टर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के घुटने में लगी गोली

हरिभूमि न्यूज: सिरसा कालावाली क्षेत्र में आज शाम जग्गा गैंगस्टर व पुलिस में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। बदमाश के घुटने में गोली लगने के बाद डबवाली सीआईए पुलिस उसे सिरसा के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आई है। उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को कालावाली में दोपहर बाद 3:30 बजे दो गाड़ियों में सवार होकर आए कुछ लोगों ने ट्रक यूनियन कालावाली के प्रधान दीपक उर्फ दीपू व कालावाली के ही वीरेंद्र उर्फ दीपू तथा स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे दो अन्य लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। जिसमें दीपक उर्फ दीपू व वीरेंद्र रूप दीपू की मौत हो गई थी।
जबकि स्कॉर्पियो में सवार 2 लोग घायल हो गए थे पुलिस ने इस मामले में तख्त मल गांव के जग्गा बलकार सहित चार नामजद व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर हमलावरों को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित की थी। बताया जाता है कि आज CIA को काला वाले के तख्तमल v taruana रोड पर बलकार सिंह के होने की सूचना मिली थी बलकार सिंह जग्गा का करीबी बताया जाता है। जग्गा इन दिनों बबिया गैंग से जुड़ा हुआ है और एनआईए की रडार पर भी है। एनआईए ने जग्गा को मुख्यालय में पेश होने के लिए नोटिस भी दे रखा है। पुलिस ने जैसे ही बदमाशों की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बलकार के घुटने में गोली लगी और पुलिस ने उसको दबोच लिया। बलकार के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। हालांकि इस दौरान बलकार के 2 साथी भागने में सफल हो गए। आपको बता दें कि सोमवार को हुए हत्याकांड की जिम्मेवारी जग्गा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर ली थी। घायल हुए दोनों लोगों को भी शीघ्र ही मारने की बात कही थी। इस घटना के बाद सिरसा के पुलिस अधीक्षक ने सीआईए सहित पांच टीमों का गठन कर हमलावरों को पकड़ने के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में आज CIA डबवाली को बलकार सिंह से गुजरने की सूचना मिली थी जिसके बाद पीछा किया तो यह मुठभेड़ हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS