बैंक के क्लस्टर हेड सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज, महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से लिया था 25 लाख का लोन

हरिभूमि न्यूज. सिरसा: शहर के सांगवान चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के मैनेजर सहित पांच लोगों के खिलाफ एक महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर लोन देने के आरोप में कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनवाई के बाद उपायुक्त की अनुशंसा पर शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें मुकेश, राजकुमार, प्रदीप, आदराम, व सुरेश कुमार निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, हिसार रोड, सिरसा हाल कलस्टर हैड एचडीएफसी बैंक शाखा सांगवान चौक जिला सिरसा के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बकरियांवाली निवासी कविता रानी ने बताया कि उसकी शादी 2013 में प्रदीप कुमार के साथ हुई थी। पिछले कुछ समय से उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। उसने बताया कि मुकेश व प्रदीप आपस में चाचा-ताऊ के बेटे हैं। वर्ष 2017 में उपरोक्त इन तीनों आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक की सांगवान चौक स्थित सिरसा ब्रांच से केसीसी लोन लेना था। उस समय मुकेश व राजकुमार बैंक के कर्मचारियों को लेकर घर में आए थे और कहा कि आपको केसीसी लोन में प्रदीप की एप्लीकेंट बनाना है, लेकिन उसने इस बात से साफ मना कर दिया। अक्टूबर 2021 में किसी परिचित के माध्यम से उसे पता चला कि वर्ष 2017 में उपरोक्त सभी दोषीगण व उपरोक्त बैंक के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलीभगत करके उसे अनुचित हानि पहुंचाने व आरोपियों को अनुचित लाभ पहुंचाने की नियत से उसके फर्जी हस्ताक्षर करके खाता संख्या व उसे एप्लीकेंट बनाकर लोन दे दिया।
उसने इस बाबत बैंक मैनेजर से पूछताछ की और जानकारी मांगी, लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी गई। बीती 22 दिसंबर 2021 को उपरोक्त बैंक मैनेजर को एक लीगल नोटिस अपने वकील रणजीत सिंह भांभू की ओर से जारी करवाया और उपरोक्त लोन से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाने की प्रार्थना की, लेकिन आज तक उपरोक्त बैंक मैनेजर द्वारा लोन बाबत कोई दस्तावेज नहीं उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके बाद उसने एसपी सिरसा को शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने बिना किसी पूछताछ के आरोपियों के साथ सांठगांठ कर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मामला ग्रीवेंस कमेटी में आया, जहां मंत्री ने उपायुक्त को इस मामले में तुरंत जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। उपायुक्त ने जांच में पाया कि प्रदीप कुमार, राजकुमार व मुकेश कुमार निवासी बकरियांवाली द्वारा अपने-अपने पिता की लगभग 11-11 एकड़ कृषि भूमि पर एचडीएफसी बैंक शाखा सांगवान चौक सिरसा से किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लगभग 24-24 लाख लोन लेना पाया गया है। उपरोक्त तीनों लोगों के साथ-साथ बैंक मैनेजर व फील्ड कर्मचारियों ने मिलकर महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर उसके नाम से लोन कराकर धोखाधड़ी की है। उपायुक्त की अनुशंसा पर ही सभी लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS