Sirsa : लालच देकर युवक से की 30 लाख की धोखाधड़ी

Sirsa : लालच देकर युवक से की 30 लाख की धोखाधड़ी
X
  • व्हाट्सअप मैसेज पर हुई आरोपी से बातचीत
  • पहले छोटी रकम, फिर बड़े निवेश की कही बात

Sirsa : शहर के हुडा सेक्टर निवासी एक व्यक्ति से अतिरिक्त आमदनी का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी की गई। धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्ति ने इस मामले में साइबर क्राइम (cyber crime) थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हुडा सेक्टर-20 निवासी अमनदीप ने बताया कि बीती 22 जुलाई को उसके फोन पर अज्ञात व्यक्ति से व्हाट्सअप मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें कहा गया कि कम मेहनत में अतिरिक्त आय प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। इसके लिए प्रत्येक टॉस्क की एवज में 50 से 100 रुपए मिलेंगे। उसे सेंपल के रूप में तीन टॉस्क भी दिए। इसके बाद उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम का लिंक दिया गया। इस पर क्लिक करने पर पुराने टॉस्क के साथ-साथ नए टॉस्क दिए गए। जिसमें उसे कुछ राशि निवेश करने के लिए कहा गया, बदले में उसे रिटर्न भी प्राप्त हुआ।

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उसे दो-तीन टॉस्क दिए गए और बदले में रिटर्न भी दिया गया। शुरू में उसे 5 हजार से 10 हजार रुपए निवेश करने के लिए कहा गया। बाद में उसे बड़ी रकम निवेश करने के लिए कहा। जब उसने बड़ी राशि निवेश की तो उसे कहा कि अधिक राशि की निकासी के लिए उसे वीआईपी मैंबरशिप लेनी होगी और इसकी एवज में 7 लाख रुपए लिए। इसके बाद उसे 10 लाख रुपए निवेश करने के लिए कहा। उसे अलग-अलग टॉस्क दिए गए। इस प्रकार उससे 30 लाख 7 हजार 86 रुपये हड़प लिए। अज्ञात व्हाट्सअप कॉलर और टेलीग्राम अकाऊंट होल्डर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Rewari : पहाड़ियों पर बैठकर चला रहे थे गोलियां, महिलाओं व बच्चों को बचाने की थी फिक्र

Tags

Next Story