Sirsa : ब्याज का प्रलोभन देकर 35 लाख की धोखाधड़ी

Sirsa : गांव सिंघपुरा निवासी एक व्यक्ति को अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर उससे 35 लाख रुपये की ठगी (fraud) की गई। पीड़ित ने कालांवाली थाना पुलिस में 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुरतेज सिंह, बलविंद्र सिंह, सिमरजीत कौर, तारा सिंह, हरबंस कौर व वीरपाल कौर निवासी गांव सिंघपुरा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अमृतदीप सिंह ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने एक फर्म बनाई हुई थी। ये लोग आमजन से इनवेस्टमेंट लेकर रसीद एफडी-आरटी की भांति दी जाती थी। यह पैसा डेरी फील्ड में लगाकर उस पर अच्छा ब्याज देने का आश्वासन देते थे। इस उद्देश्य से गांव सिंघपुरा में 3 एकड़ में डेटी फार्म का प्रोजेक्ट तैयार किया तथा उसमें शेड लगाने के लिए पिल्लर खड़े कर दिए और कुछ ही समय में उसे चालू करने का आश्वासन दिया। इस आधार पर उसे अपनी फर्म में इन्वेस्ट करने का प्रलोभन भी दिया और अपनी जायदाद के बलबूते पर पूर्ण आश्वासन दिलवाया कि उनके पास गांव सिंघपुरा में 18 एकड़ जमीन है। गांव का होने के नाते उसने उक्त आरोपियों पर विश्वास करके न केवल अपने पैसों को इन्वेस्ट किया, बल्कि अपने रिश्तेदारों के भी खाते इन्वेस्टमेंट आरोपियों के पास करवाई, जिसमें आरोपियों ने परिपक्व राशि पर प्रार्थी को लाभ प्रदान करवाने का आश्वासन दिया।
उसने अपने नातेदारों की करीब 7 एफडी करवाई तथा बाकी करीब 50 किश्तों में जमा करवाने बारे खाते करवाए और वर्ष 2014 से 2016 तक अपने व अपने नातेदारों-रिश्तेदारों, जानकारों के कुल 35 लाख रुपए आरोपियों को दिए गए। 2016 में आरोपियों ने अपनी उक्त फर्म की जो ब्रांच कार्यालय तलवंडी साबो, कालांवाली, रानियां, सिरसा, कोटकपुरा आदि जगह बनाई थी, बंद करनी शुरू कर दी। जिस पर उसे शक हुआ तो उसने पैसे की डिमांड की, लेकिन आरोपी टाल मटोल करते रहे। सख्ती करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पहले उसने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद एसपी को शिकायत दी गई। एसपी की जांच के बाद अब केस दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS