Sirsa : दुबई भेजने के नाम पर 1.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी

Sirsa : दुबई भेजने के नाम पर 1.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी
X
एक युवक से दुबई भेजने के नाम पर 1.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने इस संबंध में गांव घड़ेली निवासी अजयपाल व गुरतेज सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Sirsa : गांव रघुआना निवासी एक युवक से दुबई भेजने के नाम पर 1.50 लाख रुपये की ठगी (cheating) कर ली गई। पुलिस ने इस संबंध में गांव घड़ेली निवासी अजयपाल व गुरतेज सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जगतार सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करता है। गांव तपा, जिला बठिंडा में उसकी बुआ किरणदीप कौर है, जिनके पास वे अक्सर जाते थे। बीते 4 माह पूर्व वह अपने पिता गुरसाहब सिंह के साथ बुआ से मिलने तपा मंडी गया था। बुआ के घर हमें अजयपाल मिला। वह मेरे पिता से कहने लगा कि आपका लड़का 12वीं पास है, यहां मजदूरी करने की बजाय इसे वह दुबई विदेश भेजकर होटल में सेट करवा देगा और महीने के कम से कम 50-60 हजार रुपये कमा लेगा। खर्चा, रहन-सहन होटल मैनेजमेंट का होगा। उसने दोनों पिता-पुत्र को अपनी बातों में उलझा लिया। दुबई भेजने के नाम पर अजयपाल ने कहा कि उसे 1.50 लाख रुपये खर्चे के तौर पर देने होंगे।

उसने अपनी एक भैंस व एक जोड़ी सोने के कांटे बेचकर 80 हजार रुपये की राशि का जुगाड़ किया और बीती 3 अक्तूबर 2022 को अजयपाल को दे दी। दूसरी किश्त के रूप में 15 दिन बाद उसे 70 हजार रुपये का जुगाड़ कर दे दिए। कई दिनों तक अजयपाल ने कोई जवाब नहीं दिया। उसने काफी फोन भी किए, लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। पूछताछ में पता चला कि उसने ठगी की है। उसने पहले पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद एसपी को शिकायत दी, जिसपर अब केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - CM मनोहर लाल बोले : पिछली सरकारों से किया डबल कामए जनहित में लिए निर्णय

Tags

Next Story