Sirsa : फर्जी फर्म के नाम पर सरकार को लगाया लाखों का चूना

- मामलें में तत्कालीन डीटीसी व ईटीओ गिरफ्तार
- मामले का मुख्य आरोपी महेश बांसल पहले ही हो चुका गिरफ्तार
Sirsa : सिगरेट के बोगस कारोबार के नाम पर जेसी इंटरप्राइज के नाम से फर्जी फर्म बनाकर सरकार को करीब 30 लाख रुपये का चूना लगाया गया। मामले में जिला की एसआईटी (SIT) पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग के तत्कालीन डीटीसी जीसी चौधरी तथा तत्कालीन ईटीओ अशोक सुखीजा को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि मामले को देखते हुए विशेष एसआईटी टीम गठीत की गई थी। एसआईटी टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर कल तक रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इस प्रकरण से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल की जाएगी। इस घटना के मुख्य आरोपी महेश बंसल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस संबंध में ईटीओ चाप सिंह की शिकायत पर 24 अक्बतूर 2020 को विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत शहर थाना सिरसा में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । केस की जांच जारी है और जांच में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात रहे कि मुख्य आरोपी महेश बंसल ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हरियाणा तथा राजस्थान में सिगरेट का बोगस कारोबार दिखाकर सरकार को करीब 30 लाख रुपये का चूना लगाया था ।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : किशोरी को बहला फुसला कर घर ले गया युवक, किया गलत काम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS