Sirsa : फिरौती के लिए किया अपहरण, रिहाई के लिए मांगे 15 लाख

Sirsa : अग्रोहा निवासी मुकेश कुमार 17 अगस्त को घर से हिसार के लिए निकला था, लेकिन हिसार नहीं पहुंचा। रास्ते में ही किसी ने उसका अपहरण कर लिया। उसकी सास सुशीला के पास 18 अगस्त को व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जेई कालोनी निवासी सुशीला ने बताया कि उसका दामाद मुकेश कुमार 17 अगस्त की सायं 6 बजकर 30 मिनट पर अपने घर से हिसार के लिए निकला था। लेकिन हिसार नहीं पहुंचा। 18 अगस्त को उनके पास व्हाट्सअप से कॉल आई। कॉलर ने 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। कॉलर ने बताया कि मुकेश को मध्यप्रदेश की श्योपुर पुलिस ने उठा रखा है, लेकिन उसके दामाद को न तो कोर्ट में पेश किया और न ही उसका मेडिकल ही करवाया। उसके दामाद के पास थार गाड़ी थी, उसका भी कोई अता-पता नहीं है। कॉलर द्वारा बार-बार पैसे के बारे में पूछा जा रहा है। उसके दामाद के दोस्त श्योपुर (मध्यप्रदेश) गए हुए है लेकिन कॉलर उनसे संपर्क नहीं कर रहें और न ही मुकेश से मिलवा रहे। कॉलर मुकेश की पत्नी भावना शर्मा के मोबाइल पर ही बार-बार कॉल कर रहे है। शिकायत में फतेहाबाद जिला के गांव बडोपल निवासी अजय पर शक जाहिर किया गया है कि वारदात से 5-6 दिन पहले मुकेश के पिता गंगाधर से मिलने के लिए अग्रोहा आया था। सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Rewari : बेटे को ससुराल लेने गया पिता, नहीं भेजने पर लगाया फंदा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS