Sirsa : चुनाव से पहले सक्रिय हुए नेता, किसानों के धरने पर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा व अभय चौटाला

- दीपेंद्र हुड्डा बोले : विधानसभा सत्र में काम रोको प्रस्ताव लेकर आएंगे
- अभय चौटाला ने कहा : विधानसभा में कुछ भी करना पड़े, करूंगा
- 11 दिनों से पानी की टंकी पर चढ़कर आमरण अनशन पर बैठे हैं 4 किसान व सरपंच
Sirsa : गांव नारायण खेड़ा में किसानों का धरना शनिवार को उस समय चर्चा का विषय बना, जब कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व इनेलो से विधायक अभय सिंह चौटाला किसानों के धरने पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए सरकार को घेरा। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह ने कहा कि चार किसान पिछले 11 दिन से पानी की टंकी पर चढ़े हैं। वहीं आमरण अनशन पर बैठे किसानों की तबीयत बिगड़ रही है। इसके बाद भी सरकार नहीं जाग रही है। 25 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होगा, उसमें काम रोको प्रस्ताव लेकर आएंगे ताकि किसानों की आवाज को उठाया जा सके।
उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों की बीमा राशि का मुआवजा लेने के लिए चौपटा तहसील में 3 माह तक धरना दिया। वहीं अब मजबूरन किसानों को नारायण खेड़ा की टंकी पर चढ़ना पड़ा लेकिन किसानों को टंकी पर चढ़े हुए 11 दिन बीत चुके हैं फिर भी सरकार ने किसानों की कोई सुध नहीं ली। किसानों के मुद्दे को वह विधानसभा में जोरशोर से उठाएंगे। उधर किसानों के धरने पर पहुंचे ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मेरी जमीन बिक जाए, मैं तो किसानों के साथ हूं, 15 अगस्त के बाद अगर बीमा नहीं आया तो मैं भी किसानों के साथ धरने पर बैठे जाउंगा। किसान अपना हक मांग रहे हैं। मगर किसानों को हक नहीं दिया जा रहा। विधानसभा में प्रदेश के सीएम मनोहरलाल से सवाल करूंगा कि किसानों को बीमा क्लेम क्यों नहीं मिल रहा। इसके लिए मुझे चाहे विधानसभा में कुछ भी करना पड़े, करके रहूंगा। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी पर चढ़ें सभी किसानों से प्रतिदिन बातचीत होती है। यह किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। मगर कमजोर कदम मत उठा लेना, मजबूती के साथ लड़ाई लड़े। किसानों का इस सरकार ने बुरा हाल कर रखा है। इस सरकार से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें - Sonipat : झरोठी टोल पर फिर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS