sirsa : 10 साल पहले हादसे में खो दिया हाथ, अब पैरा एशियन गेम्स में जीता सिल्वर मेडल

- 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक विजेता नहराना निवासी पैरा एथलीट प्रमोद बिजारणियां का चौपटा पहुंचने पर जोरदार स्वागत
- हिसार में रहकर ही प्रमोद बिजारणियां ने की कड़ी तैयारी, मिली सफलता
sirsa : चीन के हांगझू पैरा एशियाई खेलों में 1500 मीटर दौड़ में देश को रजत पदक दिलाने वाले सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा खंड के गांव नहराना निवासी पैरा एथलीट प्रमोद बिजारणियां का चौपटा पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ी का सम्मान किया। इसी के साथ गांव नहराना में गांव के बेटे की जीत कर पहुंचने पर ग्रामीणों व शुभचिंतकों का तांता लगा। वहीं पैरा एशियन खेल में शामिल होने के लिए प्रमोद बिजारणियां ने हिसार में रहकर कड़ी तैयारी की थी, जिसके बाद उसे आखिरकार सफलता मिली।
कोच राजेश कुमार ने कहा कि प्रमोद कुमार में काफी जज्बा है, प्रमोद की मेहनत और लग्न रंग लाई है। उसके जज्बे को सलाम करते हैं, मुझे आज बहुत ही खुशी मिल रही है। खिलाड़ी प्रमोद कुमार के पिता राममूर्ति बिजारणिया, माता भरता देवी, मौसी सरोज, ताई बिमला, बुआ संतरों, गुड्डी, संतोष, इंद्रा ने कहा की उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। आपको बता दें कि प्रमोद बिजारणियां का एक हादसे में हाथ कटने के बाद स्वजन काफी मायूस हो गए थे। प्रमोद के चचेरे बड़े भाई विनोद ने बताया कि 2010 में प्रमोद जब दसवीं की पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान एक दिन प्रमोद घर में हरा चारे की कटाई में सहयोग कर रहा था। इसी दौरान उसका हाथ चारा कटाई की मशीन में आ गया। जिस पर उसके स्वजन उसे उपचार के लिए चिकत्सिक के पास ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकत्सिकों ने प्रमोद के हाथ को काटकर उसकी जान बचाई। बेटे के दव्यिांग होने पर माता-पिता मायूस हो गए। परंतु प्रमोद ने होंसला नहीं छोड़ा। प्रमोद ने अपने माता-पिता को सांत्वना देते हुए कहा कि आप चिंता मत करों, मैं जरूर कामयाब होकर दिखाउंगा। उसके बाद प्रमोद ने खुद को कामयाब करने के लिए प्रयास करने शुरू कर दिए।
नेशनल गेम्स में तीन बार गोल्ड जीत चुका है प्रमोद
अपनी सफलता के लिए प्रमोद ने खेलों का रास्ता चुना। खेल के साथ-साथ प्रमोद ने पढ़ाई भी जारी रखी और 12वीं व बीए की पढ़ाई पूरी की। बता दें कि प्रमोद पहले गांव से खेल की तैयारी के लिए सिरसा स्थित बलिदानी भगत सिंह स्टेडियम में तैयारी के लिए पहुंचता और अपना पसीना बहाता। कोरोना काल के बाद पहली बार 2021 के दौरान बेंगलौर में आयोजित 19वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटक्सि चैंपियनशिप के लिए उसका चयन हुआ। प्रमोद ने पहली बार में ही 800 मीटर की रेस में एथलीट के तौर पर स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि 1500 मीटर प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके बाद लगातार तीन बार नेशनल खेलों में प्रमोद ने गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रमोद के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन चीन के हांगझू में आयोजित होने वाली पैरा एशियन गेम्स के लिए हुआ।
यह भी पढ़ें - Ambala : पशु बाड़े में किसान की तेजधार हथियार से हत्या
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS