Sirsa : नशीली दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर सील

Sirsa : जिला औषधि नियंत्रक डाॅ. रजनीश धानीवाल ने नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम के साथ मिलकर जिला के गांव मेहनाखेड़ा में एक मेडिकल स्टोर पर नशे में प्रयोग होने वाली दवा पाए जाने के साथ-साथ रिकॉर्ड में अनियमितता मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की।
जिला औषधि नियंत्रक डाॅ. रजनीश धानीवाल ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम द्वारा गांव मेहनाखेड़ा में मेडिकल स्टोर की जांच की गई। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर पर नशे में प्रयोग होने वाली दवा पाई गई। साथ ही मेडिकल स्टोर पर रिकार्ड भी सही नहीं था। ऐसे में टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा को ड्रग फ्री बनाने की मुहिम में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ बुद्धिजीवी लोग भी आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। इसलिए सभी कैमिस्टों का यह दायित्व बनता है कि वे भी इस मुहिम में ईमानदारी से अपना योगदान व सहयोग दें, ताकि हम अपनी युवा पीढ़ी को इस नशीले जहर से बचा सकें। टीम में एएसआई अशोक सिहत अन्य सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - Hisar : दुकानदार को चिट्ठी भेजकर मांगी 4 लाख की रंगदारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS