Sirsa : सिर में रॉड मारकर पत्नी की हत्या, ससुरालियों पर लगाया आरोप

- शव नागरिक अस्पताल में रखकर परिजनों ने उठाई गिरफ्तारी की मांग
- डीएसपी के आश्वासन पर माने मृतका के परिजन
Sirsa : जिला के गांव सुखचैन में पति द्वारा पत्नी की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई। विवाहिता की हत्या के मामले में मृतका के परिजनों ने आरोपी ससुरालजनों की गिरफ्तारी की मांग लेकर नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में हंगामा किया। परिजन शव को अस्पताल में ही लेकर बैठे रहे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। देर सांय सिरसा के डीएसपी अजब सिंह नागरिक अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद मृतक के परिजन माने।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को सुखचैन गांव के बलकौर सिंह ने पत्नी अमृतपाल कौर की सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर डाली और खुद घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। परिजनों को जब इस संबंध में सूचना मिली तो वे सुखचैन पहुंचे। मृतक अमृतपाल कौर के पिता थिराज निवासी सोहन सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में सोहन सिंह ने दामाद बलकौर सिंह, सास-ससुर व दो अन्य लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। सोहन सिंह के मुताबिक अमृतपाल कौर को उसके पति बलकौर सिंह ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर मारा है। बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने सोहन सिंह की शिकायत पर मृतका के पति बलकौर सिंह, उसके माता-पिता व दो अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : जहर निगलने से महिला की मौत, पति-ससुर पर केस दर्ज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS