sirsa : संदिग्ध नशा तस्करों के ठिकानों पर एनसीबी ने मारी रेड

- घरों में डॉग स्क्वायड के साथ चलाया सर्च अभियान
- सर्च अभियान के दौरान नहीं मिला कोई मादक पदार्थ
sirsa : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा ने डीएसपी दलीप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को इंस्पेक्टर राकेश कुमार व पुलिस टीम के साथ नशा तस्कर के घर दुकान पर धावा बोला। इस तलाशी अभियान के दौरान नशा तस्कर के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान नशा तस्कर के घर से कोई मादक पदार्थ नहीं मिला।
हरियाणा राज्य नारकाेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के डीएसपी दलीप सिंह ने बताया कि सिरसा यूनिट द्वारा नशे के हॉटस्पॉट इलाके में बिना बताए रेड की गई और चिन्हित घर की तलाशी ली गई। इस अभियान में उस घर की तलाशी ली गई, जिनके ऊपर पहले से एनडीपीएस के मुकदमें दर्ज हैं। गांव चोरमार में संदिग्ध नशा तस्कर है जो पंजाब से नशे का नेटवर्क चलाता है। यूनिट को आज सूचना मिली कि वह अभी चोरमार अपने घर आया हुआ है। सूचना पाकर हरियाणा एनसीबी की टीम राजपत्रित अधिकारी को साथ लेकर गांव चोरमार में उसके ठिकाने पर दबिश दी। लेकिन उसके घर पर ताला लटका मिला। फिर टीम उसके दूसरे ठिकाने पर दबिश देकर तलाशी ली तो वह मौके से गायब मिला। यह अभियान भी नशा तस्करों पर भारी चोट है। उन्होंने बताया कि यह अभियान बिना किसी को सूचित किए चलाया गया है। तलाशी के समय डॉग स्क्वायड की टीम को भी साथ लिया गया था। इस सर्च अभियान के दोरान आस-पास के इलाकों की भी अलग से तलाशी ली गई थी। एनसीबी के इस सर्च अभियान में कोई भी मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS