Sirsa : खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से चाचा व भतीजा की मौत

Sirsa : खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से चाचा व भतीजा की मौत
X
गुरभजन सिंह अपने भतीजे गुरप्यास के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहां खेत में लगी सब्जी लेने आया। बताया जाता है कि इसी दौरान यहां कोई हादसा हो गया और यह दोनों चाचा भतीजा किसी तरह पानी की डिग्गी में जा गिरे।

Sirsa News : सिरसा जिले के गांव सुखेराखेड़ा में खेत में बनी पानी की एक डिग्गी में डूबने से चाचा भतीजा की मौत (Death) हो गई। ग्रामीणों ने चाचा के शव को रविवार दोपहर को बाहर निकाल लिया है जबकि भतीजे के शव को ढूंढने मे कई घंटे लगे और शाम को उसका शव भी डिग्गी से निकाल लिया गया।

जानकारी के मुताबिक गांव सुखेरा खेड़ा में कृष्ण मेहता नामक एक कृषक की जमीन है जिसमें पानी की एक बड़ी डिग्गी बनी हुई है। कृष्ण मेहता ने अपनी कुछ जमीन लखविंदर सिंह नाम के किसान को ठेके पर दी हुई है। रविवार को लखविंदर सिंह का एक परिचित करीब 40 वर्षीय गुरभजन सिंह अपने भतीजे गुरप्यास के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहां खेत में लगी सब्जी लेने आया। बताया जाता है कि इसी दौरान यहां कोई हादसा हो गया और यह दोनों चाचा भतीजा किसी तरह पानी की डिग्गी में जा गिरे।

लखविंदर सिंह को इसकी जानकारी उस समय मिली जब खेत आने पर उसने देखा कि खेत में मोटरसाइकिल खड़ा है। पानी की डिग्गी के पास कुछ सामान भी पड़ा है। और फिर जब उसने पानी की डिग्गी में देखा गया तो वहां गुरभजन सिंह की लाश तैरती हुई दिखाई दी। खेत में अनहोनी की सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां एकत्र हो गए। तब पता चला कि गुरभजन के साथ उसका भतीजा गुरप्यास पुत्र गुरपाल सिंह भी आया था। अब वह लापता है। ग्रामीणों को समझ आ गया कि चाचा भतीजा दोनों इस डिग्गी में जा गिरे हैं। अब चाचा की लाश तो पानी के ऊपर आ गई है लेकिन भतीजे का कोई पता नहीं चला। डिग्गी में डूबे चाचा गुरभजन सिंह के शव को बाहर निकालने के बाद ग्रामीण भतीजे गुरप्यास की तलाश में जुट गए। कुछ घंटों के बाद गुरप्यास के शव को भी डिग्गी से बाहर निकाल लिया गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल में लाया गया है। चाचा व भतीजा की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है।

ये भी पढ़ें- Jind : हांसी ब्रांच नहर में नहाने गया युवक डूबा, सर्च अभियान चलाया

Tags

Next Story