Sirsa : अधिकारियों पर लगाया मोटा कमीशन मांगने का आरोप, नगर परिषद में धरने पर बैठे ठेकेदार

Sirsa : अधिकारियों पर लगाया मोटा कमीशन मांगने का आरोप, नगर परिषद में धरने पर बैठे ठेकेदार
X
नगर परिषद में कमीशनखोरी के विरोध में ठेकेदारों ने सोमवार को परिषद कार्यालय में धरना दिया। ठेकेदारों ने अधिकारियों पर मोटा कमीशन मांगने का आरोप लगाया।

Sirsa : नगर परिषद में कमीशनखोरी के विरोध में ठेकेदारों (contractors) ने सोमवार को परिषद कार्यालय में धरना दिया। ठेकेदारों का आरोप है कि नगर परिषद अधिकारी 42 फीसदी तक कमीशन मांग रहे हैं। ठेकेदार विजय झूंथरा, दलीप, अजीत भादू, दीपक कुमार, पवन कुमार व अन्य ने परिषद कार्यालय में धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की।

ठेकेदार विजय झूंथरा ने विभाग में व्याप्त कमीशनखोरी का खुलासा करते हुए कहा कि नगर परिषद में ईमानदारी से काम करना मुश्किल हो गया है। नप अधिकारियों द्वारा 42 प्रतिशत तक कमीशन मांगा जाता है, ऐसे में गुणवत्तापूर्ण कार्य कैसे होगा? जांच करने पर ठेकेदार को चोर करार दिया जाता है। ठेकेदार पूंजी का निवेश करता है, इसके बाद सरकार की हिदायतानुसार कार्य करने की कोशिश करता है। लेकिन अधिकारी ही उसे गलत काम करने को मजबूर करते है। पहले काम होने के बाद कमीशन की मांग की जाती थी लेकिन अब काम से पहले ही कमीशन मांगा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा हाल ही में 9 टेंडर लगाए गए। ठेकेदारों से टेंडर अलॉट करने की एवज में 16 लाख रुपये कमीशन मांगा गया, कमीशन न देने पर अपने चहेते ठेकेदारों को अधिक दर पर ठेके अलॉट कर दिए। उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि अधिकारियों द्वारा इन दिनों बाहर से अपने लोग बुला रखे है जो उनके काम में हस्तक्षेप करते है। बात-बात पर काम में कमी निकालते है और शिकायत करने की बात करते है। बाद में पैसे की डिमांड करते है। नगर परिषद में कमीशनखोरी बंद होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - Kurukshetra : नाबालिग से गलत काम करने के दोषी को 20 साल कैद, लगाया 40 हजार जुर्माना

Tags

Next Story