Sirsa : नहर में नहाने के लिए उतरे 3 दोस्तों में से एक डूबा

Sirsa : नेहराना हेड नहर में नहाने के लिए उतरा एक युवक पानी के बहाव के साथ बह गया। सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस (Police) मौके पर पहुंचे और युवक को तलाशने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
जिले के गांव बाजेकां से संदीप और कपीस दोनों दोस्त किसी काम के लिए पास के लगते गांव कंवरपुरा में अपने दोस्त मनीष के पास गए। वहां से तीनों दोस्त नेहराना हैड पर नहाने के लिए चले गए। कपीस नहर में पानी का बहाव को देखने के लिए उतरा तो पानी में बह गया । कपीश ने बचाओ बचाओ की आवाज लगाई। कपीश को बचाने के लिए मनीष भी नहर में कूद गया, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते कपीश पानी में बह गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी।
कपीश के मामा रेलू राम ने बताया कि कपीश के पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है और कपीश अपनी मां के साथ अपने नैनिहाल गांव बाजेकां में रहता है और एकलौता पुत्र है। सूचना मिलने पर एसआई सतपाल भाम्भू, अजय कुमार, सुभाष चंद्र, रमेश कुमार की टीम घटनास्थल पर पहुंची। सतपाल भाम्भू ने बताया कि कपीश को ढूंढने में गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें - Khap Panchayat में निर्णय : 16-17 जून से पहलवान दोबारा शुरू कर सकते हैं विरोध प्रदर्शन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS