सिरसा : जहरीले पदार्थ के सेवन से डेढ़ साल की बेटी और मां की मौत

सिरसा : जहरीले पदार्थ के सेवन से डेढ़ साल की बेटी और मां की मौत
X
महिला का पति रंग रोगन करता है और सुबह दिहाड़ी करने के लिए बठिंडा गया हुआ था। मृतका सपना की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी।

कालांवाली ( सिरसा )

सिरसा के कालांवाली शहर के वार्ड 15 की गुरुद्वारा बस्ती में वीरवार सुबह एक महिला व उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची की जहरीले पदार्थ के सेवन से हालात बिगड़ गई। महिला के ससुर ने पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दोनों की मौत हो गई। महिला का पति रंग रोगन करता है और सुबह दिहाड़ी करने के लिए बठिंडा गया हुआ था। कालांवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कालांवाली की गुरुद्वारा बस्ती में रहने वाली 26 वर्षीय महिला सपना व उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी कीर्तिका की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। सुबह के समय घर पर महिला सपना, उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी कृतिका के अलावा उसकी सास विमला थी। विमला बीमार रहती है, सुबह जब उसने अपनी पोती व बहु को उल्टी करते देखा, जिसके बाद विमला ने अपने पति बीरवल दास को फोन कर सूचना दी। बीरवल ने घर पहुंचकर पुत्रवधु सपना व पोती कीर्तिका को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई, सपना की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। वारदात की सूचना मिलने के बाद कालांवाली चौकी के प्रभारी गुरमेश व रामफल पहुंचे और जानकारी जुटाई।

Tags

Next Story