Sirsa : पार्सल के माध्यम से अफीम तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़

Sirsa : पार्सल के माध्यम से अफीम तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़
X
  • सीआईए डबवाली पुलिस ने करीब दो लाख रुपयों की एक किलो 72 ग्राम अफीम के साथ तस्कर को काबू किया
  • आयुर्वेदिक दवाइयां मंगवाने के बहाने पार्सल के माध्यम से रांची, झारखंड से करीब एक साल से मंगवा रहा था अफीम

Sirsa : सीआईए डबवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्सल के माध्यम से अफीम तस्करी (Opium Smuggling) के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर मंडी कालावाली के डाकखाना से बाहर एक अफीम तस्कर को करीब दो लाख रुपयों की 1 किलो 72 ग्राम अफीम के साथ काबू किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

सीआईए डबवाली पुलिस प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान इंद्रजीत सिंह निवासी सिंघपुरा हाल चोपड़ा वाली गली वाटर वर्क्स रोड मंडी कालावाली के रूप में हुई। सीआईए डबवाली की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक जयदेव के नेतृत्व में गश्त के दौरान मंडी कालावाली क्षेत्र में मौजूद थी। सीआईए डबवाली प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर इंद्रजीत सिंह को काबू कर उसके हाथ में लिए पार्सल की तलाशी राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में लेने पर उसके कब्जे से एक किलो 72 ग्राम अफीम बरामद हुई है।

पकड़े गए आरोपी इंद्रजीत सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह अक्सर आयुर्वेदिक दवाइयां मंगवाने के बहाने पार्सल के माध्यम से स्पीड पोस्ट से रांची, झारखंड से अफीम मंगवाता था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कालावाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अफीम तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारियां हासिल कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Mission Admission 2023 : हरियाणा के 37 कॉलेजों में नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी, साइबर सुरक्षा भी पढ़ेंगे विद्यार्थी




Tags

Next Story