हरियाणा में सिरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशा तस्कर की एक करोड़ की प्रॉपर्टी फ्रीज, रिश्तेदारों व मित्रों की भी होगी जांच

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
सिरसा में अब नशा तस्करों व नशे की कमाई से अवैध संपति अर्जित करने वालों की खैर नही। जिला पुलिस ने नशा तस्करों व उनके द्वारा नशे के कारोबार से बनाई गई संपति पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के नेतृत्व में जंहा नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है वहीं तस्करों द्वारा नशे की काली कमाई से अर्जित की गई चल-अचल संपति का ब्यौरा जुटा कर उसे जब्त करना शुरू कर दिया है।
एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सदर थाना क्षेत्र के गांव मल्लेकां निवासी नशा तस्कर वीर सिंह व उसकी पत्नी परमजीत कौर की नशा के कारोबार से खरीदी कृषि भूमि को फ्रीज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि वीर सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी मल्लेकां के खिलाफ 23 मार्च 2005 को सदर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। वीर सिंह उर्फ वीरा इस मामले में 360 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि 21 मार्च 2007 को वीर सिंह को तत्कालीन सैशन जज एमपी मेंहदीरत्ता द्वारा इस मामले में 10 साल कैद व एक लाख रुपए की सजा सुनाई थी। उन्होंने बताया कि 5 मई 2017 को वीर सिंह के खिलाफ पंजाब के सदर मानसा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था और वह 500 ग्राम अफीम के मामले में पकड़ा गया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा राजस्व विभाग से करवाए गए मुल्यांकन से मालूम हुआ है कि वीर सिंह ने नशे की कमाई से करीब 70 लाख 50 हजार रुपए की 25 कनाल 16 मरले जबकि उसकी पत्नी परमजीत कौर ने करीब 30 लाख रुपए कीमत की 10 कनाल 3 मरले कृषि भूमि खरीदी है। इसके अलावा भी इनके रिश्तेदारों और मित्रों द्वारा अर्जित संपत्ति पर आर्थिक अनुसंधान जारी है। उन्होंने बताया कि वीर सिंह काफी समय से नशे का कारोबार कर रहा है और नशे की अवैध कमाई से ही यह संपति खरीदी है। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर व उसकी पत्नी की नशे की कमाई से अर्जित की गई संपति जब्त करने संबंधी सूचना जिला के राजस्व विभाग को भी दे दी गई है।
एसपी ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों व उन्हे संरक्षण देने वालो के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करगी। एसपी ने कहा कि नशे की काली कमाई से संपति अर्जित करने वालों का ब्यौरा जुटाने के लिए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि जिला में इस तरह के नशा बेचने व नशे से अवैध संपति जुटाने वालों का पता लगाएं और उनकी संपति जब्त करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कुछ नशे के सौदागरों द्वारा अर्जित की गई संपति का पता कर लिया गया है जिनकी संपति शीघ्र ही जब्त की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS