सिरसा : सीएम कार्यक्रम का विरोध कर रहे सरपंचों को पुलिस ने लिया हिरासत में

सिरसा : सीएम कार्यक्रम का विरोध कर रहे सरपंचों को पुलिस ने लिया हिरासत में
X
सरपंचों को हिरासत में लेने के बाद क्षेत्र के लोगों ने नाथुसरी चौपटा थाना के सामने धरना लगाकर रोष प्रदर्शन शुरू किया। इसी दौरान एकत्रित हुए सैकड़ों लोगों ने सिरसा भादरा रोड को जाम कर दिया।

हरिभूमि न्यूज़ सिरसा : हरियाणा के नरवाना में होने वाले रविदास जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विरोध करने के लिए जा रहे सरपंचों को सिरसा में नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 5 घंटे हिरासत में रखने के बाद सरपंच संतोष बैनीवाल को करीब 11 बजे रिहा कर दिया गया।

हरियाणा प्रदेश सरपंच एसोसिएशन की उप प्रधान संतोष बैनीवाल और माखोसरानी के सरपंच सुभाष कासनियां को नाथूसरी चौपटा पुलिस ने हिरासत में लिया। सरपंचों को हिरासत में लेने के बाद क्षेत्र के लोगों ने नाथुसरी चौपटा थाना के सामने धरना लगाकर रोष प्रदर्शन शुरू किया। इसी दौरान एकत्रित हुए सैकड़ों लोगों ने सिरसा भादरा रोड को जाम कर दिया।

नाथूसरी चौपटा थाना के बिल्कुल सामने सिरसा भादरा रोड पर कई किसान नेता और आस-पास के गांवों के ग्रामीण एकत्रित हो गए व सिरसा भादरा रोड को जाम कर दिया। इस दौरान पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता भरत सिंह बैनीवाल ने भी धरना स्थल पर आकर सरपंचों को समर्थन दिया।

Tags

Next Story