Sirsa : लूट के इरादे से पुलिस की रोकी गाड़ी, हथियारों सहित गिरोह के 4 सदस्य काबू

Sirsa : लूट के इरादे से पुलिस की रोकी गाड़ी, हथियारों सहित गिरोह के 4 सदस्य काबू
X
सीआईए डबवाली पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को लूट के इरादे से रूकवाया था। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Sirsa : सीआईए डबवाली पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को लूट के इरादे से रूकवाया था। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ हथियारबंद युवक भारतमाला रोड पुल के नीचे आने-जाने वाले वाहनों को लूटने की फिराक में है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने गाड़ी से लाल बत्ती हटाई और अपनी वर्दी भी गाड़ी में छिपा कर रख दी। पुलिस टीम बताई गई जगह पर जब पहुंची तब एस्टीम चालक ने डिपर देकर गाड़ी रोकने का इशारा किया। पुलिस ने गाड़ी धीमी की तो एक युवक हाथ में लकड़ी का बिंडा लेकर पुलिस की गाड़ी के आगे आ गया। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी रोकी, तभी एक युवक ड्राइवर साइड खज्जरनुमा हथियार लेकर और एक अन्य युवक कंडक्टर साइड तलवार लेकर आया। इन युवकों ने धमकी दी कि जो कुछ है, जल्दी से निकालों। तब पुलिस ने इन युवकों को संभलने का मौका दिए बगैर तीन युवकों के अलावा एस्टीम कार में सवार युवक को भी दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान अजय निवासी गोदिकां, जय सिंह निवासी गांव जोतांवाली, बलकरण सिंह निवासी गांव सरदारपुरा फाजिल्का व सुखविंद्र सिंह निवासी गांव डबवाली के रूप में हुई। कार की तलाशी लेने पर उसमें से दो नंबर प्लेट मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Dushyant Chautala : उचाना हरियाणा के राजनीति वाद-विवाद का बना केंद्र बिंदू

Tags

Next Story