Sirsa में तस्करों से पांच लाख रुपये में सौदा करके छाेडा, इंस्पेक्टर सहित चार कर्मचारी लाइन हाजिर

हरिभूमि न्यूज : सिरसा
नशा तस्करों व पुलिस के साठगांठ के आए दिन लग रहे आरोपों के बीच सिरसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित चार लोगों की तस्करों के साथ संलप्तिता का मामला सामने आया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी मिलने पर डीएसपी से जांच करवाने के बाद इंस्पेक्टर सहित चारों कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा चारों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।
आरोप है कि इंस्पेक्टर ने दो चूरापोस्त तस्करों में से एक को मोटी रकम लेकर छोड़ दिया, वहीं पकड़ी गई चूरापोस्त भी कम दिखाई गई। रानियां थाना में रहते हुए भी इस इंस्पेक्टर पर आरोप लगे थे, जिसके बाद तबादला मधुबन कर दिया गया। बता दें कि डेढ़ महीने पहले ही इंस्पेक्टर अवतार सिंह को डबवाली इलाके में नशा रोकने के लिए सीआईए स्टाफ की जिम्मेदारी दी गई थी ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके।
जानकारी के मुताबिक डबवाली के सीआईए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने टीम के साथ पन्नीवाला मोरिका गांव के नजदीक दो चूरापोस्त तस्करों को काबू किया। दोनों से 20 किलोग्राम चूरापोस्त पकड़ा गया। बताया जाता है कि इंस्पेक्टर अवतार सिंह और उनकी टीम ने एक तस्कर को छोड़ दिया, वहीं चूरापोस्त की मात्रा भी कम दिखा दी। इसकी एवज में उक्त तस्कर से 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। सिरसा के पुलिस अधीक्षक अरुण नेहरा को इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने डीएसपी से जांच करवाई जांच के दौरान पांच लाख रुपये में एक तस्कर को छोड़ने की बात सही निकली। डीएसपी से मिली प्राथमिक जांच रिपोर्ट के बाद एसपी डॉ. अरुण नेहरा ने स्टाफ प्रभारी अवतार सिंह, सब इंस्पेक्टर राजपाल, हवलदार राजबीर व भूपेंद्र को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। उधर, सिरसा के एसपी डॉ. अरुण नेहरा ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच डीएसपी से करवाई थी, जिसमें इंस्पेक्टर व उसकी टीम द्वारा एक चूरापोस्त तस्कर को पैसे लेकर छोड़ने की बात सही निकली। जांच के बाद सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। और विभागीय जांच बैठा दी गई है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों से साठगांठ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS