Sirsa : गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का सरपंच एसोसिएशन करेगी बहिष्कार

Sirsa : सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह समैण ने कहा कि आगामी 18 जून के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित सिरसा दौरे का सरपंच (sarpanch) एसोसिएशन बहिष्कार करेगी। इसके अलावा 20 जून से सभी लोकसभा सांसदों के आवासों का घेराव भी किया जाएगा।अगर इस बार भी सरकार ने पूर्व की भांति उन्हें नजरबंद करने की कोशिश की तो प्रदर्शन किसी भी हद तक जा सकता है। इसके अलावा 11 जून से सभी गांवों में भाजपा-जजपा नेताओं के न घुसने देने के बोर्ड भी लगा दिए जाएंगे। रणबीर सिंह समैण वीरवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार तानाशाही तरीके से पंचायतीराज एक्ट को खत्म करना चाहती है, लेकिन वे किसी भी कीमत पर सरकार को इसमें सफल नहीं होने देंगे। सरकार अधिकारियों व ठेकेदारों के साथ मिलकर ग्रामीण विकास को प्रभावित करना चाहती है, लेकिन जागरूक जनता सरकार की चालों को समझ चुकी है और गांव-गांव से शुरू हुआ विरोध का ये सफर देशभर में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी का अलाप रागने वाली सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है। सरकार ने अधिकारियों को सरकारी फंड को लूटने का लाइसेंस दे दिया है, जिससे वे जमकर अपने वारे-न्यारे कर रहे हैं और जनता विकास के लिए तरस रही है। सिरसा से शुरू हुआ विरोध का सफर पंजाब, एमपी, छतीसगढ़ से लेकर अनेक राज्यों में फैल चुका है और जल्द पूरे देश में विरोध देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Jind : जमीन की सौदेबाजी कर 87 लाख 75 हजार हड़पे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS