Sirsa : सरकार से नाराज सरपंचों ने शुरू किया अनोखा विरोध : गांव की सीमा पर लगवाए चेतावनी भरे बोर्ड

Sirsa : सरकार से नाराज सरपंचों ने शुरू किया अनोखा विरोध : गांव की सीमा पर लगवाए चेतावनी भरे बोर्ड
X
  • गृहमंत्री अमित शाह के आने से पहले ही शुरू हुआ विरोध
  • गठबंधन नेताओं के गांवों में प्रवेश वर्जित के लगाए जा रहे बोर्ड
  • सरकार के खिलाफ पोस्टर अभियान भी किया गया शुरू

Sirsa : सरपंच एसोसिएशन ने भाजपा-जजपा नेताओं के खिलाफ पोस्टर अभियान शुरू कर दिया है। अब गांवों में दोनों पार्टियों के नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। सरपंच (Sarpanch) एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने अपने गांव दड़बा कलां में चेतावनी भरा होर्डिंग लगाया है जिसमें इन नेताओं के घुसने पर जान-माल की सुरक्षा स्वयं करने की बात कही है। इसके अलावा गांव कागदाना में चेतावनी भरा बोर्ड लगा दिया गया है।

दड़बा गांव की सरपंच संतोष बैनीवाल ने कहा कि खंड के सभी गांवों में बोर्ड लगा दिए जाएंगे। सरकार की तानाशाही को आवाम के सहयोग से चकनाचूर करते हुए वे इस सरकार को घुटनों के बल लाने का काम करेंगे। भाजपा-जजपा का कोई भी नेता गांव में अगर घुसने का काम करेगा तो वो स्वयं जिम्मेदार होगा। सरकार के इशारे पर पंचकूला में सरपंचों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाई गई, जिसका सरकार से भरपूर बदला लिया जाएगा। देश के गृहमंत्री अमित शाह ही क्यों, अगर प्रधानमंत्री मोदी भी सिरसा आएंगे तो उनका भी पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में अकेले सरपंच ही नहीं, किसान से लेकर आम वर्ग भी उनके समर्थन में है, क्योंकि वे इस तानाशाही सरकार की नीतियों को समझ चुके हें। ये सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है, जिसे देश की जनता से कोई लेना देना नहीं है। सिरसा की जनता ने सीएम को भी जनसंवाद में आईना दिखाने का काम किया था, अब गृहमंत्री अमित शाह को भी जागरूक जनता अपनी बुलंद आवाज से वापसी को मजबूर करेगी। गृहमंत्री अमित शाह के आने से पूर्व वे गांव-गांव जाकर लोगों को इस सरकार के खिलाफ जागरूक करेंगे।

यह भी पढ़ें - Sirsa : ब्याज का प्रलोभन देकर 35 लाख की धोखाधड़ी

Tags

Next Story