छोटी सी उम्र में 9 ऐप बनाने वाले हरियाणा के तनिश सेठी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

सिरसा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 21 राज्यों के 29 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया, जिनमें सिरसा जिला के उपमंडल मंडी डबवाली से 10वीं कक्षा के छात्र तनिश सेठी भी शामिल है। इस पुरस्कार के लिए देश के 623 प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार के लिए चुना गया है। विजेताओं को एक लाख रुपये, मैडल व ब्लॉकचैन तकनीक के माध्यम से डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त अनीश यादव, तनिश सेठी के पिता अजय सेठी, माता सरीना रानी व उनके बड़े भाई सत्यम सेठी मौजूद थे।
Interacting with the youngsters who have been conferred the Rashtriya Bal Puraskar. https://t.co/rMEIt4dInz
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2022
पशुमोल एप के लिए नन्हें डिवेलपर तनिश सेठी को मिला पुरस्कार
सिरसा जिला के उपमंडल मंडी डबवाली से 10वीं कक्षा के छात्र तनिश सेठी उनकी पशुमोल एप' के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है। पशुमोल एप' पर नागरिक 10 तरह के पैट्स की खरीद बेच कर सकते हैं और यह बिलकुल फ्री है। यह एप हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित उत्तर भारत में बहुत ही ज्यादा उपयोग की जाने वाली एप में से एक है। इससे पशु विक्रेताओं बहुत फायदा मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि तनिश सेठी ने अब तक 9 एप बनाई है जिनमें स्पीक इंडिया, स्पीक वर्ल्ड, टेलर डायरी, ऑक्सीजन स्टोर आदि शामिल हैं। स्पीक इंडिया एप पर क्षेत्रीय भाषाओं को लिखकर या बोलकर ट्रांसलेट कर सकते हैं और स्पीक वर्ल्ड में दुनियाभर की 90 भाषाओं को ट्रांसलेट किया जा सकता है। तनिश सेठी जिला स्तर पर शतरंज के विजेता भी रह चुके हैं और रा'य स्तर भी शरतंज प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। उपायुक्त अनीश यादव ने तनिश सेठी को बधाई दी और उनके उ'जवल भविष्य की कामना की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS