sirsa : हवालात में बंद आरोपी ने सिर फोड़कर आत्महत्या का किया प्रयास

sirsa : हवालात में बंद आरोपी ने सिर फोड़कर आत्महत्या का किया प्रयास
X
सदर थाना सिरसा की हवालात में बंद एक आरोपी ने अपना सिर फोड़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

sirsa : सदर थाना सिरसा की हवालात में बंद एक आरोपी ने अपना सिर फोड़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि आरोपी को साइबर क्राइम के एक मामले में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से गिरफ्तार किया गया था।

सिविल लाइन सिरसा थाना में दर्ज शिकायत में साइबर क्राइम के सहायक उपनिरीक्षक राजाराम ने बताया कि 20 अक्टूबर को दर्ज एक मामले में पुलिस ने राजीव निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट, झाड़ माजरी, बद्दी जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) को 23 अक्टूबर को सिरसा की अदालत में पेशकर दो दिन के रिमांड पर लिया था। आरोपी राजीव को शाम तफ्तीश और मेडिकल करवाने के बाद थाना सदर सिरसा के हवालात में बंद किया था। उसे हवालात में बंद करने के बाद सिपाही अनिल की ड्यूटी लगाई गई थी। जब सिपाही अनिल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे, तभी आरोपी राजीव ने हवालात के अंदर से आत्महत्या करने की बात कही। इतना कहते ही उसने हवालात की सलाखों के कोने पर अपना माथा मार दिया। जिस पर उन्होंने तुरंत उसे हवालात से निकाला, जिसके माथे पर चोट लगी हुई थी। आरोपी ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आत्महत्या का प्रयास किया। सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने साइबर क्राइम के एएसआई रामनिवास की शिकायत पर राजीव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें - इंसानियत का खून : काम व रोटी देने के बदले मिली दर्दनाक मौत

Tags

Next Story