Sirsa : पुलिस हिरासत से फरार हुआ चोरी का आरोपी

- अदालत से जेल में लेकर जा रहे थे पुलिस कर्मी
- चलती कार की खिड़की खोलकर आरोपी भागा
Sirsa : चोरी के मामले का आरोपी पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया लेकिन वह ओझल हो गया। ईएएसआई सुरजीत सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन सिरसा थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
रोड़ी थाना के ईएएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को रोड़ी थाना में दर्ज चोरी के मामले के आरोपी वचित्र सिंह उर्फ दीप निवासी सुरोह राजपुरा (पंजाब) को सिरसा अदालत में पेशकर ज्यूडिशियल वारंट प्राप्त कर जिला जेल में बंद करवाने के लिए जा रहे थे। आरोपी को अपनी प्राइवेट कार में होमगार्ड बूटा सिंह को आरोपी का हाथ पकड़वाकर पिछली सीट पर बैठाया और खुद कार ड्राइव करते हुए जिला कारागार पहुंचें। जब जेल के पास गाड़ी को मोड़कर अंदर जाने लगे, तभी आरोपी वचित्र सिंह होमगार्ड से हाथ छुड़ाकर चलती कार से कूदकर भाग गया। जब कार से आरोपी का पीछा किया तो वचित्र सिंह सड़क की दूसरी ओर दीवार फांदकर ईरा ग्रुप की झाड़ियों में से भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी, उसे तलाशने का भरसक प्रयास भी किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शिकायत में आरोपी वचित्र सिंह के पुलिस कस्टडी से भागने के साथ-साथ होमगार्ड बूटा सिंह के खिलाफ लापरवाही बरतने की शिकायत की गई है। सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने वचित्र सिंह व होमगार्ड बूटा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Karnal : फोन पर दोस्त बताकर प्रिंसिपल के खाते से उड़ाए लाखों रुपए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS