सिरसा में दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या, स्कॉर्पियो सवार लोगों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

सिरसा में दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या, स्कॉर्पियो सवार लोगों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
X
सिरसा जिले की मंडी कालांवाली में सोमवार दोपहर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। जिला की मंडी कालांवाली में सोमवार दोपहर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मृतकों में कालांवाली निवासी दीपक पुत्र सीताराम व दीपू पुत्र इकबाल सिंह शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े 3 बजे के आसपास कालांवाली शहर के देसू मलकाना रोड पर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ लोगों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर आते ही फायरिंग शुरू कर दी। इस गाड़ी में कालांवाली निवासी दीपू व दीपक तथा काला व जग्गा बैठे थे।

बताया जाता है कि इस फायरिंग में दीपक व दीपू के गोली लगी और उनकी मौत हो गई, जबकि काला व जग्गा घायल हो गए। घायल काला व जग्गा को प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना के बाद कालांवाली के डीएसपी यादराम व थाना प्रभारी रामफल मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। अभी तक घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। घायलों के बयान के आधार पर ही घटना का पता लगने की उम्मीद है। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद हुई है।

Tags

Next Story