Sirsa: नशे को लेकर एकजुट हुए ग्रामीण, शराब बेचने वालों को समझाया, कहा शराब बेची तो होगी कार्रवाई

सिरसा। गांव मोचीवाली में नशे के खिलाफ समस्त ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से ग्राम सभा आयोजित की गई जिसमें अवैध तरीके से गांव में बेची जा रही शराब व अन्य नशे को रोकने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान गांव के मौजिज लोगों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में चर्चा के दौरान गांव की सीमा के अंदर गांव की किराना की दुकानों पर बेची जा रही शराब पर पाबंदी की गई थी जिसको लेकर दुकानदारों को मौके पर बुलाया गया।
गौरतलब है कि बीते 8 जनवरी को सरकार की ओर से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं सिरसा संस्था की ओर से नशा मुक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में गांव में नशा न बेचने के लिए निर्णय लिया गया था। कार्यक्रम के उपरांत सभी ग्रामवासी गांव के जिन किराने की दुकानों में शराब बिक्री हो रही थी उन तीनों करियाणा की दुकानों में जाकर दुकानदारों को शराब न बेचने के प्रति समझाया गया था जिसको लेकर दुकानदारों को आज मौके पर बुलाकर फिर अवगत करवाया गया। पंचायत की मौजूदगी में दुकानदार कुलदीप शर्मा ग्रामीणों से बहस करने लगा तो सभी ग्रामीणों ने कहा कि किसी तरह से दुकान में शराब ना बेची जाए तथा समझा कर भेजा गया।
इसके अलावा ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि गांव की सीमा के अंदर जो भी ईंट भट्टे आते हैं उनमें भी शराब बिक्री पर पाबंदी लगाई जाए जिसको लेकर ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत की ओर से एक प्रस्तावित भी लिखा गया जिसको प्रशासनिक अधिकारियों को देने का निर्णय लिया गया ताकि गांव में कोई शराब व अन्य नशे की बिक्री न कर सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS