sirsa : नौकरी का झांसा देकर युवक को लगाई लाखों की चपत

sirsa : गांव बरुवाली निवासी मलकीत सिंह को नौकरी का झांसा देकर आरोपी ने लाखों रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीड़ित मलकीत सिंह ने बताया कि उसके पास 8 सितंबर को किसी व्यक्ति का फोन आया कि तुम्हारी नौकरी लग गई है। उसे बताया कि वन विभाग में चालक के पद पर चयन हुआ है। जिसके लिए आपको एक फॉर्म भरकर उसकी 450 रुपए फीस पेटीएम करनी होगी। उसने 450 रुपए पेटीम कर दिए। कुछ समय बाद फिर उसके पास फोन आया कि वह उसे 2550 रुपए पेटीएम करे। उसने 2550 रुपए पेटीएम कर दिए। उसने बताया कि इसके बाद अलग-अलग समय में उसने कहे अनुसार कुल 3 लाख 37 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर पेटीएम कर दिए। उसके बाद उक्त व्यक्ति से नौकरी की बात करनी चाही तो उसका नंबर बंद आया। तब उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। बाद में उसने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
यह भी पढ़ें - Gurugram : ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार युवक की मौत, बहन गंभीर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS