sirsa : पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

sirsa : पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
X
  • परिजनों ने नागरिक अस्पताल में किया जमकर हंगामा
  • मैजिस्ट्रेट की निगरानी में हुआ मृतक का पोस्टमार्टम

sirsa : एंटी नारकोटक्सि सेल की हिरासत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए नागरिक अस्पताल में हंगामा किया और अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। परिजन आरोपित पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार व डीएसपी जगत सिंह मोर मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाया, जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमत हो गए। मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद परिजनों ने जाम हटा लिया।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि वीरवार को आकाशदीप घर पर अकेला था, इसी दौरान एंटी नारकोटक्सि वालों ने घर पर छापेमारी कर उसे जबरन उठा कर ले गए। घरवालों का कहना है कि आकाशदीप पेंटर का काम किया करता था। मृतक आकाशदीप के मामा सुखदेव सिंह का कहना है कि कुछ समय पहले आकाशदीप को पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में पड़ा था, लेकिन उसके बाद से आकाशदीप घर ही रहता था। आकाशदीप के साथी बलबीर का कहना है कि कि हम दोनों साथ में काम किया करते थे, पुलिस आकाशदीप को नाजायज ही जबरन घर से उठाकर ले गई। उसका नशा तस्करी से कोई वास्ता नहीं था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम न्यायिक मैजिस्ट्रट की देखरेख में किया गया और रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि एंटी नारकोटक्सि सेल सिरसा की टीम वीरवार को थाना सदर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया और तलाशी के दौरान इनके पास से 12 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान आकाश व गुरप्रीत निवासी गांव चक साहिबा व अजय निवासी हिसार के रूप में हुई। बताया जाता है कि हिरासत के दौरान ही नशे की ओवरडोज के कारण आकाश की तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल वजह पता चलेगी।

यह भी पढ़ें - Ambala : युवक ने जहरीला पदार्थ निगल की आत्महत्या, साढू पर लगे आरोप

Tags

Next Story