sirsa : गांव बड़ागुढ़ा में रंजिशन युवक की हत्या, कस्सी से दिया वारदात को अंजाम

sirsa : गांव बड़ागुढ़ा में रंजिशन युवक की हत्या, कस्सी से दिया वारदात को अंजाम
X
  • छेड़छाड़ के आरोप में जेल से बाहर आने पर आरोपियों ने दी थी जान से मारने की धमकी
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल

sirsa : जिला के गांव बडागुढ़ा में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की कस्सी से वारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर गांव निवासी मक्खन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।

गुरदीप सिंह निवासी बडागुढ़ा ने बताया कि उसका भाई गुरविंद्र सिंह अविवाहित था। इसी गांव निवासी विंद्र सिंह की पुत्री की शिकायत पर उसके भाई के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था। उसका भाई दो महीने जेल में रह कर आया। उसके भाई गुरविंद्र को जमानत पर बाहर आने पर विंद्र सिंह की बुआ का बेटा मक्खन सिंह निवासी बडागुढ़ा द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। एक अक्टूबर की शाम 8 बजे उसका भाई गुरविंद्र सिंह खाना खाकर किसी काम से बाहर गया था। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो आस पड़ोस में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। रात साढे़ 10-11 बजे के करीब जब वह कृष्ण सेठ के घर के करीब पहुंचा तो उसने लाइट की रोशनी में अपने भाई गुरविंद्र सिंह को जमीन पर पड़े देखा जबकि मक्खन सिंह कस्सी से उसके भाई के सिर पर वार कर रहा था।

जब उसने शोर मचाया तो मक्खन सिंह मौके से फरार हो गया। जब वह पास गया तो देखा कि उसके भाई के सिर व कमर पर कई गहरे घाव थे। खून बह चुका था। पास में दो टूटे हुए डंडे भी पड़े थे। उसके भाई की मौके पर मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम की टीम को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के भाई गुरदीप सिंह के बयान पर मक्खन सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - स्वास्थ्य विभाग फिर चर्चा में : 31 अप्रैल को दशाई मृत्यु तिथि, मौत से 20 दिन पहले रजिस्ट्रेशन दर्शाया

Tags

Next Story