अनोखा विवाह समारोह : बहन को नहीं मिल रहा था यूरिया खाद, भाइयों ने भात की रस्म में दिए 25 कट्टे

अनोखा विवाह समारोह : बहन को नहीं मिल रहा था यूरिया खाद, भाइयों ने भात की रस्म में दिए 25 कट्टे
X
भात की रस्म का ब्यौरा एक बही में लिखा जाता है। बाकायदा 25 कट्टे यूरिया का भात बही में लिखा गया। भात भरने वाले और भात लेने वाला का पूरा नाम पता बही में अंकित किया गया।

राज कुमार बड़ाला : महम ( रोहतक )

हरियाणा प्रदेश में यूरिया खाद की कमी है। जिसके चलते किसानों को गेहूं में डालने के लिए यूरिया खाद नहीं मिल रहा। यूरिया खाद के लिए किसानों को बड़ी बड़ी सिफारिशें लगवानी पड़ रही हैं। जगह जगह पुलिस की मौजूद में यूरिया खाद के कट्टे वितरित किए जाने के समाचार आ रहे हैं। यूरिया की मांग अब इतनी बढ़ गई है कि ब्याह शादी व भात आदि में भी इनकी मांग की जाने लगी है।

हिसार जिले के पुट्टी सैमाण गांव में भात की रस्म में 25 कट्टे यूरिया दिया गया। जुलाना के वार्ड तीन निवासी नरेंद्र लाठर की बहन संतोष पुट्ठी सैमाण गांव में ब्याही गई है। 23 जनवरी को संतोष की बेटी बबली की शादी थी। शादी से पहले संतोष व उसका पति समुंद्र ब्याह शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे।

बही में भी लिखा गया भात

साथ ही परिवार अपने खेत में गेहूं की फसल के लिए यूरिया खाद डालने की चिंता थी। इसके लिए उनको 25 कट्टे यूरिया खाद की जरूरत थी। एक तरफ शादी के काम का बोझ था दूसरी तरफ यूरिया खाद की टेंशन थी। लेकिन उनको खाद नहीं मिल रहा था। इसी दौरान समुंद्र के साले नरेंद्र लाठर का अपनी बहन संतोष के पास फोन आ गया। बहन ने कहा कि भाई उन्हें यूरिया नहीं मिल रहा। बाकि शादी का सब इंतजाम हो गया है। लेकिन यूरिया का समाधान नहीं हो रहा।

उसने कहा कि भाई भात में यूरिया के कट्टे ले ही लेते आना। नरेंद्र ने भी अपनी बहन की इस बात को गंभीरता से लिया और 23 जनवरी को भाती यूरिया खाद के कट्टे लेकर पहुंच गए। भात की रस्म का ब्यौरा एक बही में लिखा जाता है। बाकायदा 25 कट्टे यूरिया का भात बही में लिखा गया। भात भरने वाले और भात लेने वाला का पूरा नाम पता बही में अंकित किया गया।

Tags

Next Story