Karnal : हाई प्रोफाइल गैंग रेप मामले में एसआईटी का गठन

Karnal : हाई प्रोफाइल गैंग रेप मामले में एसआईटी का गठन
X
हाईप्रोफाइल मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) की दो टीमों का गठन किया है। दोनों टीमें अलग-अलग डीएसपी के नेतृत्व में पूरे प्रकरण की जांच करेंगी।

हरिभूिम न्यूज : करनाल

करनाल में हाई प्रोफाइल गैंगरेप (Gang rape) मामला इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। पीड़ित महिला ने प्रताप पब्लिक स्कूल के संचालक अजय भाटिया और तहसीलदार राजबख्श पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि मुझे धमकी दी गई कि अगर इस मामले को तुम पुलिस (Police) में लेकर जाओगी तो तुम्हारे पति को झूठे केस में फंसवा दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

पीड़िता का कहना है कि उसके ऊपर प्रमोशन और सैलरी बढ़ाने का दबाव बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं उसे कई बार धमकी भी दी गई कि अगर उसने किसी को बताया तो उसके पति को झूठे केस में फंसा दिया जाएगा। पीड़ित महिला ने ये भी अपने बयानों में कहा कि मुझे कई बार कहा गया कि हमारी ऊपर तक पहुंच है और अधिकारियों को भी लड़कियां सप्लाई होती हैं। मामले में कितनी सच्चाई है इसको जानने के लिए पुलिस ने SIT टीम गठित कर दी है।

पुलिस के अनुसार सिविल लाइन थाना में महिला के खिलाफ दो दिन पहले ही ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया गया है। हाईप्रोफाइल मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) की दो टीमों का गठन किया है। दोनों टीमें अलग-अलग डीएसपी के नेतृत्व में पूरे प्रकरण की जांच करेंगी। प्रताप पब्लिक स्कूल में तैनात असिसटेंट लाइब्रेरियन ने बीते रोज एसपी को दी शिकायत में स्कूल के मालिक अजय भाटिया, प्रिंसिपल और तहसीलदार करनाल पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। महिला की शिकायत पर महिला थाना में गैंगरेप समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही स्कूल संचालक अजय भाटिया की ओर से शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया था, जिसके आधार पर पहले ही केस दर्ज किया जा चुका है। एक ओर जहां महिला गैंगरेप समेत तमाम आरोपों पर अडिग है। इधर अजय भाटिया ने इसे साजिश करार दिया है। वहीं तहसीलदार ने महिला को पहचानने से भी इंकार कर दिया है और कहा कि उनका नाम एक साजिश के तहत घसीटा जा रहा है। दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच के लिए एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने एसआईटी की टीमों का गठन किया है। महिला की तरफ से गैंगरेप के मामले में एसआईटी टीम का नेतृत्व डीएसपी जगदीप दुहन करेंगे, इनके साथ महिला थाना प्रभारी कविता दलाल सहयोगी रहेंगी।

महिला के ऊपर ब्लैकमिलिंग का आरोप लगाया

वहीं दूसरी टीम का नेतृत्व जिसमें अजय भाटिया ने महिला के ऊपर ब्लैकमिलिंग का आरोप लगाया है उसमें डीएसपी राजीव कुमार नेतृत्व करेंगे और उनके साथ सिविल लाइन थाना प्रभारी संजीव गौर सहयोग करेंगे। इन दोनों एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

एसआईटी की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी

वहीं एसपी करनाल सुरेंद्र सिंह भौरिया ने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया है औऱ कहा कि फिलहाल इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की जा सकती। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है, एसआईटी की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। न तो किसी के साथ ज्यादती होने दी जाएगी और न ही किसी के साथ अन्याय।

Tags

Next Story