अनिल विज की गाड़ी ब्रेकडाउन होने के मामले में SIT की जांच शुरू, ड्राइवर और मर्सिडीज कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ

अनिल विज की गाड़ी ब्रेकडाउन होने के मामले में SIT की जांच शुरू, ड्राइवर और मर्सिडीज कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ
X
डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज की अगुवाई में एसआईटी ने वीरवार को केएमपी पर पर दुर्घटना स्थल का गहनता से मुआयना किया। वहीं दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी मौके पर बुलाया गया और उससे पूछताछ की गई।

गुरुग्राम। केएमपी हाईवे पर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज की गाड़ी ब्रेकडाउन होने के मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी ने अपनी जांच शुरु कर दी है। डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज की अगुवाई में एसआईटी ने वीरवार को केएमपी पर पर दुर्घटना स्थल का गहनता से मुआयना किया। वहीं दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी मौके पर बुलाया गया और उससे पूछताछ की गई। उसके बाद इस टीम ने मर्सिडीज की वर्कशॉप में जाकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की जांच की। जांच के दौरान गाड़ी चालक, गाड़ी उपलब्ध कराने वाली शाखा के फोरमैन व अन्य संबंधित के बयान भी अंकित किए गए। मर्सिडीज कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ करके उनके बयान अंकित किए गए। एसआईटी में शामिल हरियाणा रोडवेज के हेड मैकेनिक, गुरुग्राम पुलिस के मोटर मैकेनिक व फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा भी हर पहलू से जांच की जा रही है।

गृहमंत्री अनिल विज की गाड़ी ब्रेकडाउन होने के मामले में जांच के लिए डीसीपी ईस्ट विरेंद्र विज की अगुवाई में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ( एसआईटी ) का गठन किया गया है। इस एसआईटी में विकास कौशिक एसीपी, एसआई उमेश, ज्योति इंचार्ज फोरेंसिक साईंस यूनिट गुरुग्राम, एएसआई रणधीर सिंह मोटर मैकेनिक पुलिस लाईन के अतिरिक्त हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम के हेड मैकेनिक को भी शामिल किया गया है। यह टीम इस घटना की त्वरित जांच करके रिपोर्ट देगी।

विदित हो कि गृहमंत्री अनिल विज रविवार को भाजपा की संगठनात्मक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे। मीटिंग के बाद जब वे वापिस अंबाला के लिए लौट रहे थे तो केएमपी पर उनकी गाड़ी मर्सिडीज बेंज ई-200 का अचानक शॉक एब्जॉर्बर टूट गया। शॉक एब्जॉर्बर टूटते ही गाड़ी नीचे बैठ गई और चालक ने आवाज सुनकर गाड़ी की स्पीड कम कर दी। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया और गृह मंत्री अनिल विज का बचाव हो गया। गृह मंत्री की सिक्योरिटी ने उन्हें तुरंत दूसरी गाड़ी से हरियाणा भवन पहुंचाया। इसके बाद गृह मंत्री सुरक्षित अंबाला कैंट अपने घर पहुंचे। अनिल विज ने सोमवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। जिसमें कहा कि वे इस हादसे में चमत्कारी तरीके से बचे हैं।

Tags

Next Story