एसपी कार्यालय के बाहर बैठकर मां-बेटी ने मांगा इंसाफ तो घसीटकर कार्यालय के अंदर ले गई पुलिस

एसपी कार्यालय के बाहर बैठकर मां-बेटी ने मांगा इंसाफ तो घसीटकर कार्यालय के अंदर ले गई पुलिस
X
महिला अपनी मां के साथ कार्यालय के बाहर खड़ी डीआईजी (DIG) की गाड़ी के पास धरने पर बैठ गई और पुलिस पर मिलीभगत करने के आरोप लगाकर आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करने के आरोप लगाए।

हरिभूमि न्यूज. जींद। जुलाना थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने सोमवार दोपहर बाद दुष्कर्म (Misdeed) के आरोपित ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया।

महिला अपनी मां के साथ कार्यालय के बाहर खड़ी डीआईजी की गाड़ी के पास धरने पर बैठ गई और पुलिस पर मिलीभगत (Collusion) करने के आरोप लगाकर आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करने के आरोप लगाए। हंगामा का पता चलते ही महिला पुलिस कर्मी वहां पर पहुंची और धरने पर बैठी महिला को वहां से उठाना चाहा लेकिन जब वह उठी नहीं तो महिला पुलिस कर्मी उसको घसीटते हुए कार्यालय के अंदर ले गई।

जहां पर महिला व उसकी मां को करीब दो घंटे तक डीएसपी रीडर रूम में बैठाए रखा। महिला ने आरोप लगाया कि घसीटते समय उसके कपड़े फट गए और कमरे के अंदर ले जाकर महिला पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की।

हंगामा कर रही महिला ने बताया कि वर्ष 2019 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमए साइकोलॉजी में पढ़ती थी और वह विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट है। विश्वविद्यालय में पढ़ते समय फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती दिल्ली के बवाना थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई। बाद उससे फोन पर बात होने लगी। इसी दौरान युवक उससे मिलने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंच गया और बहला फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले गया।

जहां पर आरोपित ने शादी करने की बात कहकर उसके साथ संबंध बना लिए। थोड़े दिनों के बाद जब उसने शादी करने के लिए कहा तो युवक का पिता ने मना कर दिया। बाद में वह शादी के लिए सहमत हो गए। 24 अप्रैल 2019 को उसकी शादी हो गई। शादी के थोड़े दिनों के बाद पता चला कि उसके पति की उसकी चाची के साथ अवैध संबंध है। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और दहेज की मांग करने लगे।

उसके परिवार के लोगों ने मकान खरीदने के लिए 30 लाख रुपये भी दे दिए। इसी बीच में उसका पति उसे उसके चाचा के घर पर ले गया। जहां पर उसके पति के चाचा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब परिवार के दूसरे लोगों को बताया था तो उसके साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया। इसी दौरान उसने दिल्ली के बवाना थाने में उसके पति, चाचा, ससुर, सास, दादी सास सहित नौ लोगों के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवा दिया।

जहां पर दिल्ली पुलिस ने उस पर अब तक कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 24 सितंबर को उसने महिला थाना पुलिस जींद उसके ससुराल पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया लेकिन अब पुलिस मिलीभगत करके आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही।

जांच के बुलाया था महिला को

डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर एक मामला दिल्ली के बवाना थाने में दर्ज है। दिल्ली पुलिस से इस मामले की जानकारी मांगी गई है। वहां पर महिला ने उसके ससुराल पक्ष के नौ लोगों पर छेड़छाड़, मारपीट का मामला दर्ज करवाया हुआ है।




Tags

Next Story