Bahadurgarh : जज का गनमैन बताकर छह लाख रुपये ठगे

बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ इलाके में एक शातिर ने खुद को जज (judge) का गनमैन बताकर एक युवक से छह लाख रुपये ठग लिए। जब पीडि़त ने पैसे लौटाने को कहा तो शातिर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवक ने पुलिस (Police) को शिकायत दे दी है। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगी की यह वारदात डीघल गांव के निवासी मोहित के रूप में हुई है।
दरअसल, मोहित झज्जर स्थित एक कार शोरूम में काम करता है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात सुर्खपुर के निवासी रवींद्र के साथ हुई थी। रवींद्र ने मोहित को बताया था कि वह हरियाणा पुलिस में है। इन दिनाें बहादुरगढ़ में जज का गनमैन है। इससे पहले भी कई बड़े अधिकारियों के पास नौकरी कर चुका है। उसके ससुर भी संसद भवन मेंमुलाजिम हैं।मोहित को भी सरकारी नौकरी लगने की चाह थी। शातिर रवींद्र ने मोहित को झांसा देकर नौकरी लगवाने के नाम पर उसने छह लाख रुपये ले लिए।
उक्त रुपये बहादुरगढ़ में मेट्रो स्टेशन के नीचे 30 नवंबर 2018 को महेंद्र की मौजूदगी में रवींद्र को दिए गए। छह लाख रुपये लेने के बाद पत्नी का बहाना बनाकर उसने मोहित से फिर दस हजार रुपये लिए। जब उससे रुपये वापस मांगते तो कहता कि नौकरी लगवा दूंगा। एक दिन जब मोहित व उसके परिचित रवींद्र के गांव गए तो वहां के मौजीज लोगों ने बताया कि यह पुलिस में नहीं है। ये सुनकर मोहित व उसके परिचितों के पांव तले जमीन सरक गई। इसके बाद जब वे उसके घर गए तो रवींद्र ने रुपये देने से साफ इंकार कर दिया। बकौल मोहित, रवींद्र रुपये नहीं दे रहा है। अपने ससुर की धौंस दिखाकर एसएसटी का मुकदमा दर्ज कराने और जान से मारने की धमकी देता है। बताते हैं कि रवींद्र काफी लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर रुपये वापस दिलाने में मदद करे। उधर, सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS