बड़ी कार्रवाई : युवक को यातना देने पर आरपीएफ थाना प्रभारी सहित छह पुलिस कर्मचारी सस्पेंड

हरिभूमि न्यूज़ जींद
बंधक बनाकर युवक को यातनाएं देने व आग लगने पर उसको नहर में फेंककर हत्या का प्रयास करने के आरोपी नरवाना चौकी के दो एक सब-इंस्पेक्टर, दो एएसआई समेत पांच पुलिस कर्मचारियों को आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ने सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा जींद आरपीएफ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश को भी सस्पेंड किया गया है। वहीं जांच अधिकारी जीआरपी के डीएसपी गुरदयाल ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बताते चलें कि गांव ढाकल निवासी रवि को नरवाना रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ पुलिस कर्मचारियों ने चोरी के एक मामले में 10 जून को उठाया था। पुलिस ने रवि की गिर तारी दर्ज नहीं की। तीन दिन तक उसके साथ मारपीट की। पुलिस कर्मचारी जब रवि से हुक्का भरवाने के लिए आग बनवा रहे थे तो अचानक आग रवि को लग गई। पुलिस कर्मचारियों ने रवि को अस्पताल पहुंचाने की बजाय नहर में फेंक दिया। किसी अज्ञात ने रवि को नहर से निकाला और उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से रवि को चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। फिलहाल रवि का उपचार चल रहा है। जीआरपी ने इस मामले में देवेंद्र, ब्रजपाल, सुलतान, बिजेंद्र व प्रदीप के खिलाफ हत्या के प्रयास, बंधक बनाने व एससी/एसटी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट अपूर्वा अग्निहोत्री ने सभी को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा आरपीएफ जींद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश को भी सस्पेंड कर दिया। वहीं मामले के जांच अधिकारी डीएसपी गुरदयाल ने कहा कि फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS