घर में मिले थे कंकाल : पत्नी व बच्चों की हत्या कर शव दफनाने का शक, पूर्व मकान मालिक यूपी से पकड़ा

घर में मिले थे कंकाल : पत्नी व बच्चों की हत्या कर शव दफनाने का शक, पूर्व मकान मालिक यूपी से पकड़ा
X
पीजीआई में तीनों कंकालों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और डीएनए टेस्ट के लिए कंकालों से सैंपल लिए जाएंगे, सैंपलों के मिलान के लिए पुलिस अहसान अली का भी डीएनए के लिए सैंपल लेगी।

पानीपत। पानीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल जांच के बाद शिव नगर में घर के अंदर दफन मिले तीन कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। तीनों कंकालों के शवों का पोस्टमार्टम फोरेंसिक एक्सपर्ट तीन डॉक्टरों की टीम करेगी।

जबकि पानीपत पुलिस ने घटना वाले मकान के पूर्व मालिक अहसान अली को उत्तर प्रदेश के भदौई से हिरासत में लिया है। अहसान को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच पानीपत लेकर आ रही है। पानीपत पुलिस को शक है कि अहसान ने ही अपनी पत्नी व दो बच्चों का चाकू से कत्ल किया और घर के बरामदे में फर्श की खुदाई कर शव दबा दिए। आरोपित ने शव दबाने वाले स्थल पर फिर से फर्श किया। वहीं अहसान ने तीनों की हत्या में प्रयोग किए चाकू को भी शवों के साथ ही दफन कर दिया था, ताकि सबूत खत्म हो जाए। पत्नी व बच्चों को कत्ल करने के बाद अहसान अली ने पवन निवासी शुगर मिल कालोनी पानीपत को बेच दिया। अहसान अली, कुछ दिन जगदीश नगर में रहने के बाद भदौई चला गया।

पानीपत छोड़कर भदौई चला गया था अहसान अली

स्मरणीय है कि अहसान अली टेक्सटाइल के कारोबार से जुड़ा था और भदौई में जाकर टेक्सटाइल के कारोबार से ही जुड़ गया। इधर, मकान में किरायेदार सरोज ने घर से मालिक से उपर नीचे हो चुके बरामदे के फर्श की मरम्मत करवाने को कहा। फर्श की मरम्मत के दौरान बरामदे में मंगलवार को तीन कंकाल निकले। वहीं पीजीआई में तीनों कंकालों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और डीएनए टेस्ट के लिए कंकालों से सैंपल लिए जाएंगे, सैंपलों के मिलान के लिए पुलिस अहसान अली का भी डीएनए के लिए सैंपल लेगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पानीपत पुलिस की टीम मंगलवार को ही अहसान को पकड़ने के लिए भदौई के लिए रवाना हो गई थी। समाचार लिखे जाने तक पानीपत पुलिस की टीम अहसान को लेकर पानीपत के लिए भदौई से रवाना हो चुकी थी। पुलिस आरोपित को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर तीन कंकालों का सच जानने का प्रयास करेगी।




Tags

Next Story